होम /न्यूज /जीवन शैली /मिनटों में दूर करें गर्दन का कालापन, अपनाएं 5 घरेलू नुस्खे, त्‍वचा पर आएगा गुलाबी निखार

मिनटों में दूर करें गर्दन का कालापन, अपनाएं 5 घरेलू नुस्खे, त्‍वचा पर आएगा गुलाबी निखार

घरेलू उपायों की मदद से आप काली गर्दन को बेदाग बना सकते हैं.

घरेलू उपायों की मदद से आप काली गर्दन को बेदाग बना सकते हैं.

Home Remedies To Clean Black Neck: गर्दन पर अगर काले दाग जम गए हैं तो आप इन्‍हें साफ करने के लिए घरेलू उपायों की मदद ले ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आलू की मदद से आप गर्दन के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं.
ऑरेंज पील में भी स्किन व्‍हाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो कालेपन को दूर करती हैं.

How to Clean Black Neck: अगर आपके चेहरे की स्किन अच्‍छी हो लेकिन गर्दन काले और दागदार हों, तो यह आपकी खूबसूरती को आधा कर सकती है. कई बार यह बेहतर स्किन केयर के अभाव की वजह से हो जाते हैं तो कभी यह समस्‍या खराब सेहत या दवाओं के सेवन की वजह से होते हैं. धूप के एक्‍सपोजर, प्रदूषण आदि की वजह से भी स्किन पर काले पैच से बनने लगते हैं. अगर आपका गर्दन स्किन केयर के अभाव की वजह से या धूप आदि के कारण काले पड़ गए हैं तो आप सिंपल होम रेमेडीज की मदद से काली गर्दन की समस्‍या को ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए होम रेमेडीज

आलू
आलू में नेचुरल स्किन लाइटनिंग तत्‍व पाया जाता है, जिसकी मदद से आप गर्दन के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं. इसकी मदद से आप सन बर्न से काली हुई गर्दन को भी क्‍लीन कर सकते हैं. इसके लिए आप आलू का जूस निकाल लें और इसमें नींबू के रस का बूंद डालकर गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद स्किन को धो लें. अंतर नजर आने लगेगा.

इसे भी पढ़ें : महंगे हेयर प्रोडक्‍ट नहींलंबेखूबसूरत बालों के लिए लगाएं सरसों का तेल

ओट्स
ओट्स में एंटीऑक्‍सीडेंट तत्‍व होते हैं. यह स्किन को क्‍लीन करने, नरिश करने और मुलायम बनाने में मदद करता है. आप दो चम्‍मच ओट्स को मिक्‍सी में ग्राइंड कर लें और इसमें टमाटर कर रस मिला लें. अब स्किन पर इसे अप्‍लाई करें. धीरे-धीरे आपकी स्किन साफ हो जाएगी.

ऑरेंज पील
ऑरेंज पील में भी स्किन व्‍हाइटनिंग प्रॉपर्टीज होते हैं, जिसकी मदद से आप गर्दन के कालेपन को साफ कर सकते हैं. आप ऑरेंज के छिलके को दूध के साथ‍ मिलाकर पेस्‍ट बना लें. अब इसे काली गर्दन पर अच्‍छी तरह से लगा लें. 15 मिनट के बाद आप इसे धो लें. स्किन साफ होने लगेगी.

ये भी पढ़ें: आईब्रो को बनाना चाहती हैं काली घनी लंबी, फॉलो करें 5 शानदार टिप्स

एलोवेरा
एलोवेरा की मदद से भी आप काली गर्दन को साफ कर सकते हैं. इसमें एलोइन डिपिगमेंटिंग पाया जाता है जो स्किन को ब्राइट बनाने में मदद करता है. आप एलोवेरा लें और इसे काटकर ताजा जेल निकाल लें. 15 मिनट के बाद इसे धो लें. आप इसे रातभर के लिए स्किन पर छोड़ सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Skin care

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें