हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए कोकोनट मिल्क शैंपू का इस्तेमाल बेस्ट होता है. (Image-Canva)
Homemade Natural Shampoo For Hair: सर्दियों के दौरान बालों में ड्राइनेस होना काफी आम बात है. ऐसे में ड्राई हेयर प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए लोग कई महंगे मॉइश्चराइजिंग प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं. इसके बावजूद लोगों के बाल अक्सर रफ एंड ड्राई नजर आते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो खास मिल्क की मदद से घर पर नेचुरल शैंपू (Natural shampoo) बना सकते हैं. जिससे आपके बाल चुटकियों में सिल्की, शाइनी और हेल्दी बन जाएंगे.
प्रोटीन का बेस्ट सोर्स माना जाने वाला दूध त्वचा और बालों के लिए भी परफेक्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट होता है. वहीं कोकोनट मिल्क से बना होममेड शैंपू बालों का खास ख्याल रखने के साथ-साथ कई हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने में भी सहायक होता है. तो आइए जानते हैं घर पर कोकोनट मिल्क शैंपू बनाने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार रख सकते हैं.
कोकोनट मिल्क से शैंपू बनाने की सामग्री
कोकोनट मिल्क से शैंपू बनाने के लिए आधा कप नारियल का दूध ले लें. इसके अलावा 1 चम्मच दालचीनी पाउडर और 2 बूंद टी ट्री ऑयल ले कर रख लें.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में 5 चीजों को बनाएं बालों का हेल्थ सीक्रेट, हेल्दी और शाइनी रहेंगे हेयर
कोकोनट मिल्क शैंपू बनाने का तरीका
नारियल के दूध से शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले कोकोनट मिल्क और दालचीनी पाउडर को ग्राइंडर में डालकर मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर में टी ट्री ऑयल मिलाएं. लीजिए आपका होममेड नेचुरल मिल्क शैंपू तैयार है. अब इस शैंपू को किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.
ये भी पढ़ें: चेहरे के शेप के अनुसार कौन सा जूड़ा लगेगा आप पर अच्छा, कौन सा है ट्रेंड में
कोकोनट मिल्क शैंपू का इस्तेमाल
बालों पर कोकोनट मिल्क शैंपू का इस्तेमाल करने के लिए गुनगुने पानी से बाल गीले कर लें. अब कोकोनट मिल्क शैंपू को स्कैल्प से लेकर बालों के एंड्स तक अप्लाई करें और फिर 10 मिनट तक हल्के हाथों से बालों की मसाज करें. अब गुनगुने पानी से हेयर वॉश करके बालों को तौलिए से पोछ कर सुखा लें. बेहतर नतीजों के लिए आप हफ्ते में दो दिन बालों पर कोकोनट मिल्क शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोकोनट मिल्क शैंपू के फायदे
कोकोनट मिल्क शैंपू बालों को जड़ से मजबूत बनाकर हेयर फॉल कंट्रोल करने में मददगार होता है. वहीं नियमित रूप से कोकोनट मिल्क शैंपू लगाने से दोमुंहे बालों से भी छुटकारा मिलने लगता है. साथ ही कोकोनट शैंपू बालों का मॉइश्चर मेंटेन रखकर इनको सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बनाने का कारगर नुस्खा होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के