होम /न्यूज /जीवन शैली /मेडिकल शैंपू से जुएं तो मर जाते हैं, लेकिन लीख से कैसे पाएं छुटकारा? 4 उपाय आएंगे काम, दूर होगी सिर की ख़ुजली भी

मेडिकल शैंपू से जुएं तो मर जाते हैं, लेकिन लीख से कैसे पाएं छुटकारा? 4 उपाय आएंगे काम, दूर होगी सिर की ख़ुजली भी

जूं की तरह लीख का आसानी से बालों से नहीं निकाला जा सकता.

जूं की तरह लीख का आसानी से बालों से नहीं निकाला जा सकता.

Hair Lice Home Treatment: बालों में जूं या लीख हो जाने से सिर में खुजली तो होती ही है, शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टी ट्री ऑयल, पिपरमिंट ऑयल का इस्‍तेमाल हेयर ऑयलिंग के लिए करें.
बालों के टेक्‍सचर को स्‍मूथ बनाकर लीख की समस्‍या से छुटकारा मिलेगा.

Hair Lice Home Treatment: मेडिकल शैंपू की मदद से सिर में जूएं तो कुछ दिनों में खत्‍म हो जाते हैं, लेकिन लीख बालों की जड़ों में जमे रह जाते हैं. जिस वजह से दोबारा सिर में जूं की समस्‍या शुरू हो जाती है.  लीख की वजह से सिर में दिन भर खुजली होती रहती है और बाल भी धीरे धीरे कमजोर होने लगते हैं. ये बालों में दूर से ही नजर आते हैं जिस वजह से लोगों के बीच छवि भी खराब होती है. दरअसल, जूं की तरह लीख को आसानी से खत्‍म नहीं किया जा सकता है. लेकिन अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं.

लीख से इस तरह पाएं छुटकारा

इस तरह बालों में करें कंघी
मायोक्लीनिक के मुताबिक, अगर आप लीख से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बालों को साफ करें और गीले बालों में पहले कंडीशनर लगाएं और इसके बाद सिर और बालों को अच्‍छी तरह से महीन कंघी से झाड़ें. हर सप्‍ताह 3 से 4 दिनों तक ऐसा करें. कंघी करने के बाद बालों को धो लें.

असेंशियल ऑयल का करें प्रयोग
शोधों में ये पाया गया है कि प्‍लांट बेस्‍ड असेंशियल ऑयल बालों से लीख को काफी हद तक खत्‍म करने में मदद करते हैं. इसके लिए आप टी ट्री ऑयल, पिपरमिंट ऑयल का इस्‍तेमाल हेयर ऑयलिंग के लिए करें. आप नारियल या ऑलिव ऑयल में कुछ बूंद असेंशियल ऑयल के डालें और बालों में अच्‍छी तरह से इसे लगाएं. फिर 1 घंटे बाद बालों को धो लें.

इसे भी पढ़ें बालों में जुएं और हेयरफॉल की समस्या से हैं परेशान तो नीम, तुलसी की पत्तियां होंगी कारगर, जानें लगाने का तरीका

बालों के टेक्‍सचर को बनाएं स्‍मूथ
बालों से लीख को आसानी से बाहर निकालने के लिए आप मेयोनीज, ऑलिव ऑयल, मार्जरीन, बटर, पेट्रोलियम जेली जैसी चीजों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसे बालों और जड़ों पर अच्‍छी तरह से लगाकर शावर कैप लगा लें और रात भर छोड़ दें. सुबह कंघी करें और बाल धो लें.

इसे भी पढ़ें: गर्मियों के लिए खरीदना है सनग्‍लास, इन 3 बातों का जरूर रखें ख्याल, धूप से बचेंगे और दिखेंगे स्‍टाइलिश

देसी नुस्‍खे आएंगे काम
अदरक पेस्‍ट के साथ नींबू का रस मिलाएं और इसे अच्‍छी तरह से सिर के जड़ में लगाएं. आधे एक घंटे बाद सिर को धो लें. ऐसा आप हर तीन दिन में करें. बालों के लीख खत्‍म हो जाएंगे. आप कपूर का इस्‍तेमाल भी हेयर केयर में कर सकते हैं.

Tags: Hair Beauty tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें