होम /न्यूज /जीवन शैली /शादी में दिखना है अलग तो अपनाएं एयरब्रश मेकअप, इन टिप्‍स का भी रखें ध्‍यान

शादी में दिखना है अलग तो अपनाएं एयरब्रश मेकअप, इन टिप्‍स का भी रखें ध्‍यान

एयरब्रश मेकअप से फ्लॉलेस लुक मिल सकता है
(Image-Canva)

एयरब्रश मेकअप से फ्लॉलेस लुक मिल सकता है (Image-Canva)

शादी में हर दुल्‍हन अलग और खूबसूरत दिखना चाहती है. जाहिर सी बात है इसके लिए वे ऐसे मेकअप का चुनाव करती हैं, जो डिफ्रेंट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एयरब्रश मेकअप लंबे समय तक स्किन पर टिका रहता है.
एयरब्रश मेकअप से नेचुरल लुक मिल सकता है.
किसी अच्‍छे प्रोफेशनल आर्टिस्‍ट से मेकअप कराएं.

Tips For Airbrush Makeup- शादी के दिन हर लड़की बेस्‍ट दिखना चाहती है जिसके लिए ऐसे मेकअप का चुनाव करती है जो अलग हो और फ्लॉलेस लुक दे. स्‍मूथ और फ्लॉसेस मेकअप के लिए एयरब्रश मेकअप का चुनाव करना बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है. इनदिनों एयरब्रश मेकअप काफी ट्रेंड में है. एयरब्रश मेकअप की खासियत है कि ये 24 घंटे तक स्किन पर टिका रहता है, जो दुल्‍हन के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसे करने के बाद बार-बार टचअप की भी जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि एयरब्रश मेकअप किसी बड़े प्रोफेशनल्‍स मेकअप आर्टिस्‍ट से ही कराना चाहिए. ये सुविधा छोटे पार्लर में उपलब्ध नहीं होती. मेकअप कराने से पहले इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं एयरब्रश मेकअप कराते वक्‍त किन चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सभी बॉडी फैट नुकसानदेह नहीं, इसके फायदे भी हैं अनमोल, जानिए इसके प्रकार

क्‍या है एयरब्रश मेकअप
एयरब्रश मेकअप एक प्रोफेशनल फॉर्मूला और टेक्‍नीक है जिसमें एयरब्रश गन से फाउंडेशन सीधा स्‍किन पर स्‍प्रे किया जाता है. ब्राइड्स डॉट कॉम के अनुसार दुल्‍हन के मेकअप के लिए इसका चुनाव बेहतर हो सकता है. एयरगन से एक बार में ही सही फाउंडेशन की कवरेज दी जा सकती है. इससे स्किन में फ्लॉलेस लुक दिया जा सकता है. ये मेकअप लंबे समय तक चलता है और स्किन को एक समान लुक देता है.

एयरब्रश मेकअप के प्रो और कॉन
एयरब्रश मेकअप इतनी पतली परत में लगाया जाता है कि ये रेग्‍यूलर फाउंडेशन की तरह उभरा हुआ नहीं दिखता. ये मेकअप को सिग्‍नेचर लाइटवेट बिल्‍डेबल कवरेज देता है और स्‍किन पर बहुत स्‍वाभाविक दिखता है. एयरब्रश मेकअप उन दुल्‍हनों के लिए बढ़िया विकल्‍प है, जो नेचुरल ब्राइडल मेकअप पसंद करती हैं. लेकिन ये उन दुल्‍हनों के लिए नहीं है जो हेवी मेकअप लुक चाहती हैं. इससे हाई ग्‍लैम लुक नहीं दिया जा सकता. मे‍कअप पूरा हो जाने के बाद उसे छूना मुश्किल हो जाता है क्‍योंकि लंबे समय तक चलने वाला फॉर्मूला तुरंत सेट हो जाता है. ये ड्राय स्किन पर सही सेट नहीं होता बल्कि ऑयली स्किन पर ये अधिक फबता है. शादी के दिन मेकअप कराने से पहले एक बार टेस्‍ट मेकअप जरूर ट्राई करें.

ये भी पढ़ें: ऑटोइम्‍यून डिजीज में लें ग्‍लूटेन फ्री डाइट, इन चीजों को डाइट में कर लें शामिल

मेकअप के समय ध्‍यान रखें ये टिप्‍स
– एक्‍सपर्ट मेकअप आर्टिस्‍ट से ही मेकअप कराएं.
– शादी के दिन मेकअप कराने से पहले टेस्‍ट मेकअप कराएं.
– फाउंडेशन स्‍किन टोन से मेल खाता होना चाहिए.
– मेकअप से पहले स्किन टेक्‍स्‍चर की जांच कराएं.
– एलर्जी होने पर तुरंत मेकअप रिमूव कराएं.
इनदिनों एयरब्रश मेकअप काफी ट्रेंड में है. ये मेकअप को काफी स्‍मूथ लुक देता है. मेकअप का चुनाव करने से पहले एक्‍सपर्ट से जरूर सलाह ले लें.

Tags: Fashion, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें