होम /न्यूज /जीवन शैली /विंटर में स्किन केयर के लिए क्‍या है ज्‍यादा जरूरी मॉइस्चराइजिंग या स्‍क्रबिंग? हेल्‍दी त्‍वचा का जान लें सीक्रेट

विंटर में स्किन केयर के लिए क्‍या है ज्‍यादा जरूरी मॉइस्चराइजिंग या स्‍क्रबिंग? हेल्‍दी त्‍वचा का जान लें सीक्रेट

विंटर में स्किन को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है.

विंटर में स्किन को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है.

अगर हम स्‍क्रबिंग ना करें तो डेड स्किन की वजह से स्किन पोर्स ब्‍लॉक हो जाएंगे और मॉइस्‍चराइरज अपना काम बेहतर तरीके से न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

स्किन को स्‍क्रब करने से डेड स्किन हट जाती है और पोर्स ब्‍लॉक नहीं होते.
मॉइस्‍चराइजर हमारी स्किन को हाइड्रेट करने का काम करती है.

Moisturizing or Scrubbing Benefits in winter: सर्दियों में स्किन को केयर की खास जरूरत पड़ती है. दरअसल, इस मौसम में चलने वाली शुष्‍क हवाएं त्‍वचा की नमी को खींच लेती हैं, जिससे ये तेजी से ड्राई और डल हो जाती हैं. ड्राइनेस से बचने के लिए आप चेहरे पर लोशन या नमी युक्‍त चीजों को अप्‍लाई करते हैं. कई बार क्रीम लगाने के बावजूद स्किन की नमी नहीं लौटती और चेहरे का ग्‍लो हमेशा के लिए गायब होता चला जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि नमी को बरकरार रखने के लिए विंटर स्किन केयर को किस तरह असरदार बनाया जा सकता है?

मॉइस्चराइजिंग जरूरी या स्‍क्रबिंग?
जब स्किन पर लोशन या क्रीम लगाते हैं तो कई बार रोम छिद्रों तक इसकी नमी नहीं जा पाती. इसकी वजह त्‍वचा पर जमा डेड स्किन है. दरअसल, जब आप लंबे समय तक चेहरे के डेड स्किन को नहीं हटाते हैं तो ये त्‍वचा की ऊपरी सतह पर लेयर बनकर जमा हो जाती हैं, जिससे त्‍वचा ड्राई सी दिखती है और निखरी त्‍वचा इनके नीचे दबी रह जाती है. ऐसे में सप्‍ताह में एक दिन चेहरे को एक्‍सफोलिएट या स्‍क्रब करना जरूरी होता है. ऐसा करने से डेड स्किन सेल्‍स हट जाते हैं और मॉइश्‍चराइर बेहतर तरीके से अपना काम कर पाता है.

स्‍क्रबिंग के फायदे
हेल्‍थलाइन के मुतबिक, विंटर में ड्राई स्किन की समस्‍या काफी बढ़ जाती है. ड्राई स्किन डेड स्किन बन जाती हैं और ऊपरी सतह पर चिपककर रह जाती हैं, लेकिन जब आप रेगुलर स्‍क्रबिंग करते हैं तो इससे ये हट जाते हैं और लोशन या क्रीम त्‍वचा में बेहतर तरीके से अवशोषित हो पाते हैं. यही नहीं, स्‍क्रबिंग करने से पोर्स ब्‍लॉक नहीं होते, जिससे पिंपल्‍स, एक्‍ने की समस्‍या भी दूर रहती है.

ये भी पढ़ें: बालों के लिए वरदान है ये तेल, सर्दियों में इन तरीकों से करेंगे इस्तेमाल तो मिलेंगे कई सारे फायदे

मॉइस्चराइजिंग के फायदे
मॉइस्चराइजर स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. ठंड के महीनों में आपकी त्वचा तेजी से ड्राई और रूखी हो जाती है जिससे संक्रमण हो सकता है. ऐसे में स्किन को सॉफ्ट और नरिश रखना बहुत जरूरी है. हालांकि बेहतर होगा कि आप कैमिकल युक्‍त मॉइस्‍चराइजर की तुलना में प्राकृतिक चीजों का इस्‍तेमाल स्किन की नमी को बनाए रखन के लिए कर सकते हैं.
इस तरह कह सकते हैं कि विंटर में स्‍क्रबिंग और मॉइस्‍चराइजिंग दोनों ही स्किन केयर के लिए बहुत ही जरूरी हैं, जिसके अभाव में स्किन डल, रूखी और रिंकल से भरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन और हेयर केयर के लिए बेस्ट है कमल का फूल, इस तरह से करें इस्तेमाल

Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें