कुछ खास नेचुरल चीजों की मदद से पिगमेंटेशन के गहरे दाग को कम किया जा सकता है.
Pigmentation Home Remedies: स्किन की खूबसूरती के लिए जरूरी है कि ये हेल्दी हों और दाग धब्बों से दूर हों. लेकिन तमाम व्यस्तताओं के बीच अगर आप अपनी बढ़ती उम्र के साथ स्किन केयर के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि अब आप थोड़ा सतर्क हो जाएं. दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या काफी परेशान करने वाली होती है. इसकी कई वजहें हैं. लेकिन अगर एक बार ये स्किन पर आ जाएं तो इन्हें हटाना काफी मुश्किल भरा काम होता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू और नेचुरल नुस्खे बताते हैं जिनकी मदद से आप ब्लैक स्पॉट को आसानी से कम कर सकते हैं और इसके लिए आपको अधिक वक्त नहीं निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पिगमेंटेशन दूर करने के घरेलू उपाय
आलू का इस्तेमाल
दरअसल आलू में नेचुरल ब्लीच होता है जो झाइयों और धब्बों को दूर करने में असरदार होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप आलू को पतले स्लाइस में काट लें और इसे साफ चेहरे पर रगड़ें. आप चाहें तो आलू को पीसकर इसके रस को भी चेहरे पर लगा सकते हैं. फिर 10 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें. रोज इस्तेमाल करने से असर दिखने लगेगा.
इसे भी पढ़ें: फ्लोलेस स्किन के लिए रात को लगाएं एलोवेरा-हल्दी का ये फेस पैक, चेहरा दिखेगा खिला खिला
कच्चा दूध का इस्तेमाल
कच्चे दूध की मदद से भी आप दाग धब्बों को हटा सकते हैं. यह डेड स्किन सेल्स के नीचे की परत को हटाने और उन्हें निखारने में भी मदद करता है. इस्तेमाल के लिए आप एक कटोरी में थोड़ा सा कच्चा दूध लें और इसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. रोजाना ऐसा करने से असर दिखेगा.
इसे भी पढ़ें : आंखों के काले घेरे जड़ से निकाल फेंकती हैं ये 3 चीजें, जान लें इस्तेमाल का सही तरीका, मिलेगा हफ्तेभर में निखार
टमाटर का इस्तेमाल
टमाटर में भी नेचुरल ब्लीच होता है जो चेहरे के दाग धब्बों का कम कर सकता है. इसके लिए आप एक टमाटर को पीस लें और उसे डायरेक्ट चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें.
दही का इस्तेमाल
अगर आपके चेहरे से दाग नहीं जा रहे तो आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच दही में दो बूंद नींबू का रस डालें और इसे धब्बों वाली जगह पर लगाएं. 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Home Remedies, Lifestyle, Skin care
PHOTOS: गोठड़ा माता ने की भविष्यवाणी, कहा- उठापटक होगी, लेकिन नहीं बदलेगा प्रदेश का राजा, किसानों को फायदा
PHOTOS: त्रासदी की कहानी बयां करती हैं बेलेश्वर महादेव मंदिर की ये तस्वीरें, चारों तरफ फैली हादसे की निशानी
बॉलीवुड में सुपरहिट, पर भोजपुरी सिनेमा में फ्लॉप रहीं सलमान खान की ये टॉप हीरोइनें, अब पर्दे से गायब!