होम /न्यूज /जीवन शैली /ग्लिटर आई मेकअप करते समय इन बातों का रखें ख्याल, बेस्ट मेकअप लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ग्लिटर आई मेकअप करते समय इन बातों का रखें ख्याल, बेस्ट मेकअप लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स

गिल्टर आई मेकअप करते समय अपनी ड्रेस और एक्सेसरीज को ध्यान में रखना न भूलें. (Image/Canva)

गिल्टर आई मेकअप करते समय अपनी ड्रेस और एक्सेसरीज को ध्यान में रखना न भूलें. (Image/Canva)

आंखों की खूबसूरती को हाइलाइट करने के लिए ज्यादातर महिलाएं ग्लिटर आई मेकअप को तवज्जो देती हैं. हालांकि, ग्लिटर आई मेकअप ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

ग्लिटर आई मेकअप लगाते समय आंख खोलने की गलती बिल्कुल न करें.
आई मेकअप करते समय ग्लिटर को डायरेक्ट आंखों पर लगाने से बचना चाहिए.

Glitter Makeup Tips: आई मेकअप महिलाओं के मेकअप का अहम हिस्सा होता है. वहीं आई मेकअप के टाइप को लेकर सभी महिलाओं की अलग-अलग च्वॉइस होती है. कुछ महिलाएं मैट फिनिशिंग वाले आई मेकअप को तवज्जो देती हैं तो कई महिलाएं ग्लिटर आई मेकअप (Glitter eye makeup) यूज करना पसंद करती हैं. हालांकि, ग्लिटर आई मेकअप करते समय कुछ खास मेकअप टिप्स को फॉलो करना ज़रूरी हो जाता है.

वैसे तो ग्लिटर आई मेकअप आंखों के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता में भी चार चांद लगा देता है, लेकिन ग्लिटर आई मेकअप करते समय महिलाएं अक्सर कुछ आम गलतियां कर बैठती है, जिससे उनका मेकअप लुक खिल कर सामने नहीं आता है. ऐसे में ग्लिटर आई मेकअप करते टाइम कुछ बातों का खास ख्याल रखकर आप परफेक्ट मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं.

डायरेक्ट लगाने से बचें
ग्लिटर आई मेकअप को डायरेक्ट आंखों पर लगाने से बचना चाहिए. ग्लिटर लगाने से पहले आंखों पर प्राइमर या फाउंडेशन ज़रूर अप्लाई कर लें. इसके बाद आईलिड पर ग्लिटर से मैचिंग आईशैडो लगाएं. इससे आपके ग्लिटर का कलर भी काफी निखर कर सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी ‘आर्टिफिशियल आईलैश’ की ज़रूरत, इस तरह पलकों को नेचुरल तरीके से करें लंबा

ग्लिटर ग्लू लगाएं
आई मेकअप करते समय महिलाएं अक्सर ग्लिटर ग्लू को अवॉयड कर देती हैं, जिसके कारण आपका ग्लिटर कुछ देर में ही फीका पड़ने लगता है. ऐसे में ग्लिटर को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए गिल्टर ग्लू लगाना न भूलें और ग्लिटर ग्लू के बाद ही ग्लिटर अप्लाई करें.

आंखों को रखें बंद
ग्लिटर आई मेकअप लगाते टाइम आंख खोलने की गलती बिल्कुल न करें. इससे न सिर्फ ग्लिटर के पार्टिकल्स आंखों में जाने का डर रहता है, बल्कि आपका आई मेकअप भी खराब हो सकता है. वहीं आईलैशेज पर ग्लिटर गिरने के बाद इसे अच्छे से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें: आंखों के नीचे काले घेरे आसानी से नहीं जा रहे? इन 5 आयुर्वेदिक तरीकों से करें दूर

आंखों के अंदर लगाएं
ग्लिटर आई मेकअप के साथ बेस्ट लुक पाने के लिए ग्लिटर को आईलिड के अंदर ही लगाएं. ध्यान रहे कि ग्लिटर आई मेकअप आईलिड से बाहर की तरफ लगाने से आपका मेकअप लुक खराब दिख सकता है.

कंट्रास्टिंग कलर चुनें
गिल्टर आई मेकअप करते समय अपनी ड्रेस और एक्सेसरीज को ध्यान में रखना न भूलें. बेस्ट मेकअप लुक पाने के लिए कंट्रास्टिंग ग्लिटर आई मेकअप करना बेहद ज़रूरी होता है. वहीं ग्लिटर आउटफिट के साथ ग्लिटर मेकअप को अवॉयड करना बेहतर रहता है वरना इससे आपका मेकअप हेवी लगने लगता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें