मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहिए और हंसाते रहिए- Image canva
पापा – चिंटू, यह फेसबुक तुझे रोटी नहीं देने वाली है.
चिंटू – पर पापा, मैं तो यहां रोटी बनाने वाली ढूंढ़ रहा हूं.
यह भी पढ़ें – पत्नी की कुकिंग पर पति ने कहा कुछ ऐसा, पढ़कर छूट जाएगी हंसी
तीन भाइयों ने कॉफी पीने की ठानी. जैसे ही वे होटल में घुसे कि बूंदा-बांदी होने लगी. इस पर बड़े भाई ने छोटे से कहा, ‘जाओ, घर जाकर छतरी ले आओ.’ छोटा भाई बोला, छतरी लेने तो मैं चला जाऊंगा, पर मुझे पता है कि आप दोनों मेरे पीछे मेरी कॉफी पी जायेंगे. नहीं, हम तुम्हारी कॉफी नहीं पिएंगे, तुम आराम से जाओ. बड़े भी ने आश्वासन दिया. जब दो घंटे बीत गए तो बड़े भाई ने दूसरे भाई से बोला, लगता है अब छोटा नहीं लौटेगा. मैं समझता हूं, अब हम दोनों उसके हिस्से की कॉफी पी डालें. बड़े ने अपनी बात खत्म की ही थी कि दरवाजे के बाहर से छोटे की आवाज आई, तुम मेरी कॉफी पी जाओगे, तो मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा, देख लेना.
पापा – चिंटू, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े होने लगते हैं.
चिंटू – इसमें क्या बड़ी बात है. भारत में तो एक साल का बच्चा ही पैरों पर खड़ा हो जाता है और दो साल तक बच्चा भागने लगता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes
ऑस्ट्रेलिया का बैटर जड़ चुका है तिहरा शतक, फिर तबाही मचाने को तैयार, भारत ने अपने खिलाड़ी को किया बाहर
करोड़ों के मालिक हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, कमाई के मामले में कियारा आडवाणी भी नहीं हैं कम, कपल की टोटल प्रॉपर्टी जान रह जाएंगे दंग
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!