पहनें कछुआ अंगूठी, आएगा सौभाग्य बरसेगा पैसा: फेंगशुई टिप्स

tortoise ring
फेंगशुई में कछुए को सौभाग्य और धन-वैभव का प्रतीक माना गया है .
- News18Hindi
- Last Updated: November 21, 2018, 11:21 AM IST
चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में ऐसी कई चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है जिन्हें अपनाने से हमारे दैनिक जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन हो सकते हैं और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. ऐसी ही एक वस्तु है- कछुआ अंगूठी.
VASTU: हर घर में लगे होने चाहिए ये 5 पौधे, आती है सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली!
कछुआ अंगूठी का फेंगशुई में ख़ास महत्व है. दरअस, फेंगशुई में कछुए को सौभाग्य और धन-वैभव का प्रतीक माना गया है . आइए आज आपको बताते हैं कछुआ अंगूठी पहनने के फायदे:
- चीनी वस्तुशास्त्र के अनुसार, कछुए की अंगूठी पहनने से वास्तुदोष कम हो जाता है. साथ ही इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.Eid-e-Milad: जानिए क्या था पैगंबर हजरत मोहम्मद का आखिरी संदेश
- ज्योतिष में भी, कछुआ मां लक्ष्मी का प्रतीक चिन्ह है. चीनी वस्तुशास्त्र के अनुसार, कछुए की अंगूठी पहनने से धन, वैभव और यश बना रहता है.
- फेंगशुई के अनुसार, चांदी के कछुए की अंगूठी पहनने से लोगों के मन से काफी सुकून रहता है और उनमें काफी धीरज भी होता है. कछुए को शांति और धीरज का पर्याय माना जाता है.
- फेंगशुई के अनुसार, दायें हाथ की ऊँगली में ही कछुआ अंगूठी धारण करनी चाहिए तभी इसका लाभ मिलता है.
- चीनी वस्तुशास्त्र के अनुसार, कछुए की अंगूठी को मध्यमा उंगली (तर्जनी और बीच की उंगली) में पहनना चाहिए.
- फेंगशुई के अनुसार, कछुए की अंगूठी धारण करते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कछुए का सिर बाहर की तरफ हो.
VASTU: हर घर में लगे होने चाहिए ये 5 पौधे, आती है सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली!
कछुआ अंगूठी का फेंगशुई में ख़ास महत्व है. दरअस, फेंगशुई में कछुए को सौभाग्य और धन-वैभव का प्रतीक माना गया है . आइए आज आपको बताते हैं कछुआ अंगूठी पहनने के फायदे:
- चीनी वस्तुशास्त्र के अनुसार, कछुए की अंगूठी पहनने से वास्तुदोष कम हो जाता है. साथ ही इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.Eid-e-Milad: जानिए क्या था पैगंबर हजरत मोहम्मद का आखिरी संदेश
- ज्योतिष में भी, कछुआ मां लक्ष्मी का प्रतीक चिन्ह है. चीनी वस्तुशास्त्र के अनुसार, कछुए की अंगूठी पहनने से धन, वैभव और यश बना रहता है.
- फेंगशुई के अनुसार, चांदी के कछुए की अंगूठी पहनने से लोगों के मन से काफी सुकून रहता है और उनमें काफी धीरज भी होता है. कछुए को शांति और धीरज का पर्याय माना जाता है.
- फेंगशुई के अनुसार, दायें हाथ की ऊँगली में ही कछुआ अंगूठी धारण करनी चाहिए तभी इसका लाभ मिलता है.
- चीनी वस्तुशास्त्र के अनुसार, कछुए की अंगूठी को मध्यमा उंगली (तर्जनी और बीच की उंगली) में पहनना चाहिए.
- फेंगशुई के अनुसार, कछुए की अंगूठी धारण करते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कछुए का सिर बाहर की तरफ हो.