होम /न्यूज /जीवन शैली /फेस्टिव सीजन में घर को कम बजट में इस तरह दें नया लुक, हर कोई देखता रह जाएगा

फेस्टिव सीजन में घर को कम बजट में इस तरह दें नया लुक, हर कोई देखता रह जाएगा

पर्याप्त बजट है तो आप घर के लिए नए पर्दे, कुशन, सोफा कवर खरीद सकते हैं.

पर्याप्त बजट है तो आप घर के लिए नए पर्दे, कुशन, सोफा कवर खरीद सकते हैं.

त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में घर के डेकोरेशन का खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है. आपको यहां कुछ ऐसे होम डेकोर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पीतल के सामान, बर्तन को साफ करके ड्रॉइंग रूम को सजाने के लिए इस्तेमाल करें.
फेस्टिव सीजन में घर को ताजे या आर्टिफिशियल फूलों से सजाएं.

Festive Home Decor Tips: त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा जैसे कई बड़े पर्व आने वाले हैं. इस त्योहारों में लोग अपने घरों को भी खास तरीके से सजाते हैं. घर की साफ-सफाई से लेकर ढेर सारी शॉपिंग, ढेर सारी तैयारियां लोग कई दिनों पहले से ही करने लगते हैं. दिवाली एक ऐसा पर्व है, जिसमें घर के कोने-कोने को ना सिर्फ साफ करने का मौका मिलता है, बल्कि इसे खूसबूरत लाइट्स, सितारों, कैंडल्स से लोग सजाते भी हैं. घर के इंटीरियर्स में भी बदलाव करते हैं. नए कुशन, पर्दे, डेकोरेटिव चीज़ों से घर को सजाते हैं. फेस्टिव सीजन में रिश्तेदारों, मेहमानों के भी आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में घर के डेकोरेशन का खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है. आपको यहां कुछ ऐसे होम डेकोर टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे त्योहारों के मौसम में ना सिर्फ आपका घर बेहद खूबसूरत लगेगा, बल्कि मेहमान भी बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे. जानते हैं घर को सजाने के कुछ आसान टिप्स, आइडिया के बारे में यहां.

घर को यूं दें फेस्टिव टच

  • रंग-बिरंगी रोशनी से घर जगमगा उठता है. ऐसे में लाइट्स, कलर्स होम डेकोर का अहम पार्ट होते हैं. आप ड्रॉइंग रूम में कॉर्नर में खूबसूरत टेबल लैंप रख सकते हैं. पूजा घर को भी लाइट की लड़ियों से डेकोरेट कर सकते हैं. डाइनिंग या सेंटर टेबल पर फ्लोटिंग कैंडल रख सकते हैं. मार्केट में एलईडी, फेयरी, पेंडेंट लाइट्स कम दामों में मिल जाते हैं. इनसे घर को सजाकर देखें, बेहद ही खूसबूरत लगेगा. ये कई डिजाइन, शेप, रंगों में मिलते हैं.
  • फेस्टिव सीजन में लिविंग और डाइनिंग एरिया की सजावट पर अधिक ध्यान दें. ऐसा इसलिए, क्योंकि लोग यहीं आकर बैठते हैं. घर के ये एरिया सबसे अलग और खूबसूरत दिखने चाहिए. यदि आपके पास समय है, तो आप दीवारों पर पेंट करा लें या फिर वॉल पेपर भी लगा सकते हैं. आजकल मार्केट में तरह-तरह के डिजाइन, रंगों में वॉल पेपर मिलते हैं. घर के कुछ हिस्सों को खास रंगों से पेंट करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: त्योहारों पर कैसे सजाएं अपना घर? जानें जरूरी टिप्स

  • यदि पर्याप्त बजट है तो आप घर के लिए नए पर्दे, कुशन, सोफा कवर भी खरीद सकते हैं. मिक्स-मैच करके ब्राइट कलर का इस्तेमाल करें. बजट कम है, तो आप पुरानी सिल्क, ब्रोकेड के कपड़ों, दुपट्टों, साड़ियों से भी कुशन, सोफा कवर, पर्दे आदि डिजाइन कर सकते हैं. घर छोटा है, स्पेस कम है, तो बेकार पड़े सामानों को निकाल दें. त्योहारों में बहुत डल कलर के पर्दे ना लगाएं. मौसम को ध्यान रखते हुए भी फैब्रिक, रंगों का चुनाव किया जा सकता है. आप कार्पेट से भी घर को रॉयल लुक दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: घर को दें ग्लॉसी लुक और बनाएं क्लासी, ताकि मेहमान हो जाएं कायल

  • फेस्टिव सीजन में घर को आप ताजे या आर्टिफिशियल फूलों से भी सजा सकते हैं. हालांकि, ताजे फूल तो जल्दी मुरझा जाते हैं, ऐसे में कुछ दिन पहले आर्टिफिशियल फूलों से घर को डेकोरेट करें. दिवाली, नवरात्रि के खास अवसर पर आप ताजे फूलों से ही घर को डेकोरेट करें. सीढ़ियों, मुख्य दरवाजे, बालकनी में आप गेंदे के फूलों से बनी लड़िया लगा सकते हैं. डाइनिंग और ड्रॉइंग रूम के कॉर्नर में फूलों का गुलदस्ता रख सकते हैं. आप चाहें तो इनडोर प्लांट्स से भी घर को हरा-भरा लुक दे सकते हैं.

  • फेस्टिव सीजन में घर को फ्रेश रखने के लिए आप फ्रेगरेंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो लंबे समय तक घर को खुशबूदार बनाए रखने के लिए पॉटपौरी भी खरीद सकते हैं. आपके घर जो भी मेहमान आएंगे, उनका भी मूड रिफ्रेश हो जाएगा.
  • घर में पीतल के साज-सजावट के सामान, बर्तन बक्से में बंद पड़े हुए हैं, तो उन्हें इस बार साफ करके ड्रॉइंग रूम को सजाने के लिए इस्तेमाल करें. पीतल की थाली, कटोरे हैं, तो उसमें भी पानी, फूल, फ्लोटिंग कैंडल डालकर रखा जा सकता है.

Tags: Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें