Last lunar eclipse of 2020: साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 30 नवंबर को है. यह चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है. धार्मिक दृष्टि से कार्तिक पूर्णिमा को काफी पवित्र माना जाता है. यह उपच्छाया ग्रहण होगा. इस समय चंद्रमा का रंग हल्का गहरा हो जाएगा. चंद्रग्रहण के समय पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. इस स्थिति में पृथ्वी की छाया से चंद्रमा ढंक जाता है. चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देखा जा सकता है. चंद्रग्रहण के बाद अगले महीने यानी दिसंबर में 14 तारीख को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगेगा. इन दोनों खगोलीय घटनाओं को भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में देखा जा सकेगा. आइए जानते हैं कि साल का यह आखिरी चंद्र ग्रहण किस समय और किन किन देशों में देखा जा सकेगा...
कहां-कहां देखा जा सकेगा चंद्र ग्रहण:
टाइम एंड डेट के अनुसार, 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण उत्तर और दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.
Also Read:
Lunar Eclipse 2020: आपकी लव लाइफ के लिए ख़ास होंगी चंद्रमा की कलाएं, जानें प्रभाव
भारत में कब दिखेगा चंद्र ग्रहण:
30 नवंबर के चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 21 मिनट है. चंद्रमा कुछ समय क्षितिज से नीचे होगा, इसलिए भारत में ग्रहण का केवल एक भाग दिखाई देगा. पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण या चंद्र ग्रहण 2020 दोपहर 1.०2 बजे के आसपास शुरू होने की उम्मीद है और 3.12 मिनट पर अपने चरम पर होगा. यह खगोलीय घटना 5.23 बजे इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम पर समाप्त होगी.
चंद्रग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा:
बता दें कि साल का यह आखिरी चंद्र ग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा. ज्योतिषविदो का कहना है कि उपच्छाया ग्रहण लगने के चलते सूतककाल मान्य नहीं होगा. ऐसे में भारत में लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)