Funny Jokes in Hindi: 'फरवरी में आशिक ऐसे निकलते हैं जैसे...' मूड अच्छा करने के लिए पढ़ें मजेदार चुटकुले
Funny Jokes in Hindi: 'फरवरी में आशिक ऐसे निकलते हैं जैसे...' मूड अच्छा करने के लिए पढ़ें मजेदार चुटकुले
मजेदार चुटकुले (Funny jokes)
Funny Jokes in Hindi: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मजेदार 'जोक्स की खुराक' से माहौल खुशनुमा हो जाता है. हम आपके लिए लेकर आए हैं आपको लोटपोट कर देने वाले मजेदार चुटकुले
चिंटू हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा था. मिंटू- भाई, भगवान से क्या मांगा? चिंटू- भाई मैं उनसे कहा रहा था कि जब इतनी ठंड हो ही गयी है तो बर्फबारी भी कर दो. मनाली जाने के पैसे बच जाएंगे.
विवाहित पुरुषों का कोई लाइफस्टाइल नहीं होता . . . वो Wife-style से जीते हैं.
फरवरी में आशिक ऐसे निकलते हैं जैसे . . . Phenyl डालने पर कीड़े.
मॉल के बाहर खड़ी रिंकी ने पिंकी को फोन किया. रिंकी- कहां है? पिंकी- मोटीवेट कर रही हूं. रिंकी- किसे? पिंकी- किसे क्या? जल्दी आ मैं तेरा 40 मिनट से वेट कर रही हूं मोटी.
चिंटू ने अपनी क्रश को मैसेज किया- मैं तुम्हारी याद में चाय बहुत पीता हूं या तो मिलने आ जाओ या . . . चायपत्ती भिजवा दो.
पत्नी- सुनो, किचन से नमक लेते आओ. पति- मुझे नहीं मिल रहा. पत्नी- तुम तो हो ही अंधे. एक काम नहीं कर सकते अच्छे से… . . . मुझे पता था कि तुमसे नहीं हो पाएगा इसलिए मैं पहले ही ले आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |