मजेदार चुटकुलों का भंडार, आप भी पढ़कर खूब हंसे. Image-canva
पप्पू – यह किस चीज का खेत है?
किसान – यह कपास का खेत है.
पप्पू – इससे क्या बनता है?
किसान – इससे कपड़े बनाए जाते हैं.
पप्पू – इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
टीचर : इरादे बुलन्द होने चाहिए
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है.
पप्पू : मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं.
टीचर : कैसे?
पप्पू : हैंड पम्प से..
टीचर : अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?
लड़का : सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा.
टीचर : अगर वह वहां भी आ जाए तो?
लड़का : तो मैं पानी में कूद जाऊंगा?
टीचर : और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
लड़का : सर पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है, जो आप उसकी तरफदारी किए जा रहे हो?
लड़का : पता है बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का : मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं..!!!
इसे भी पढ़ें: Funny Jokes: गाड़ी का पेट्रोल हुआ खत्म तो दोस्त ने दी ऐसी सलाह, सुनकर छूट जाएगी हंसी
ग्राहक – वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यान पूर्वक की जाती है.
मैनेजर ( खुश होकर )- धन्यवाद ! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ …
ग्राहक – किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी, तब!!
सास – कितनी बार कहा है
बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो.
आधुनिक बहु – पर जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है…?💃💃💃
सास- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगानी है,
माथे पर लगा, माथे पर..
बबलू अंकल -तू स्कूल क्यों नही जाता?
पप्पू- कई बार गया अंकल, लेकिन वो वापस भगा देते हैं!
अंकल -क्यों?
पप्पू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.
.
Tags: Funny Jokes, Lifestyle
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!