हंसते रहिए और हंसाते रहिए मजेदार चुटकुले पढ़कर. (Image- Canva)
Funny Jokes In Hindi: हंसने-हंसाने के लिए आप जोक्स पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भी सुना सकते हैं. यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले…
बंता- क्या हुआ दोस्त, इतना उदास होकर क्यों बैठा है ?️
संता –अरे यार, मेरे पापा ने आज मुझसे बदला ले लिया .
बंता –वो कैसे ?
संता –जब मैं छोटा था तब वो स्कूल की फी भरने के लिये पैसे देते थे तो मैं स्कूल से भागकर फिल्म देखने चले जाता था .
बंता- तो?
संता-आज मैंने उनको चारधाम की यात्रा करने को पैसे दिये तो वो गोवा भाग गए.
गोलू की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है. वो अपनी ससुराल में फोन करता है, उधर से सास की आवाज आती है- कितना बार कहा है तुमसे, अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां?
गोलू- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है…
सास- ठीक है, फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं एक महीने के लिए.
गोलू बेहोश..
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: स्कूल के बच्चों की हॉबी को सुनकर …आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
एक दिन जब शर्मा जी ने ऑफिस पहुंचकर एंट्री रजिस्टर चेक किया तो उनका दिमाग भन्ना गया.
शर्मा जी ने बिना देरी किए उन सातों मेंबर्स को अपने चेंबर में बुलाया…
बेचारे सारे के सारे सातों मेंबर्स लाइन से गर्दन झुकाए खड़े हो गये..
तभी चपरासी आया और उसके हाथ में मिठाई का डिब्बा था. शर्मा ने जी ने स्टाफ से कहा कि इसे खाओ.
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले शर्मा जी बोल पड़े, “मुझे बेहद ख़ुशी है कि ऑफिस में आज सातों की सातों कर्मचारियों की पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं.” वो फिर हुंकारे….”
“नकल करो लेकिन अकल के इस्तेमाल के साथ.! रजिस्टर पर बहाना लिखो लेकिन ये भी तो देखो की ऊपर वाले ने लिखा क्या है.
बेवकूफों ‘सेम एस एबव’ तो सबने लिखा वो भी बिना देखे! इतना ही नहीं सात लोगों में तीन वो भी महिलाएं हैं. जिनकी बीवियां प्रेग्नेंट हैं. ये तो बड़े ही आश्चर्य की बात है….!!”
.
Tags: Funny Jokes, Lifestyle