मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहें और मुस्कुराते रहें. Image-Canva
टीचर : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं ना महसूस कर सकते हैं?
फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते?
बंटी : हवा
टीचर : बहुत अच्छे
मोनू : नहीं टीचर इसके अलावा भी कुछ है
टीचर : अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है?
मोनू : इंटरनेट कनेक्शन…!!
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
बंटी : इंस्पेक्टर साहब मेरी मदद कीजिए
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है
पुलिसवाला : कौन है वह?
बंटी : मेरी गर्लफ्रेंड का पति…!!!!
एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा..
कमजोर बच्चे ने पूछा : यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से?
पहलवान बच्चे ने कहा : गुस्से से
कमजोर बच्चा बोला : फिर ठीक है क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है!!
संता की बीवी – सुनिए जी.
रात नींद में आप मुझे गालियां दे रहे थे.
संता – ओ नहीं सोणिये,
ये तुम्हारा वहम है.
बीवी – क्या वहम है?
संता- यही कि मैं नींद में था.
मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेट दिया.
पत्नी : कुछ सोने की चीज दो !!
पति : ले तकिया ले और सो जा !!!
मोनू : ओए तेरा सिर कैसे फट गया?
सोनू : चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था.
मोनू : लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
सोनू : बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो.
वेल्डिंग और वेडिंग में क्या है फर्क है..?
दरअसल “वेल्डिंग” में पहले चिंगारी निकलती है और फिर हमेशा के लिए गठबंधन हो जाता है.
लेकिन “वेडिंग” में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर चिंगारियां निकलती रहती हैं.
संता – पड़ोस मे क्या चल रहा है??
बंता – बर्थ डे है.
संता – किसका ???
बंता – “टुयु” का
संता – “टुयु ” कौन ???😳
बंता – पता नहीं, सुनाई तो एसा ही दे रहा है.
हैप्पी बर्थ डे, “टुयु”
.
Tags: Funny Jokes, Lifestyle