हंसाने, गुदगुदाने वाले चुटकुले.
मायके से पत्नी का फोन आया- क्या तुम मुझे याद करते हो?
पति ने भी कहा- पगली याद करना इतना आसान होता तो हम हमारी क्लास के टॉपर होते।।
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
पहला दोस्त : सोचा था 2 शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचायेगी.
दूसरा दोस्त-फिर क्या हुआ आइडिया ड्रॉप क्यों कर दिया?
पहला दोस्त-रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था दूसरी पीट रही थी…
शिक्षिका : भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं, फिर एक तुम देना – “मैं सुन्दर थी, हूं और रहूंगी.”
विद्यार्थी : “आपको वहम था, है और रहेगा… !!!
.
Tags: Funny Jokes