Maths के सवाल किसके लिए ज्यादा टफ, लड़की या लड़का, रिसर्च में पता चला
News18Hindi Updated: November 13, 2019, 1:08 PM IST

Maths के सवाल किसके लिए ज्यादा टफ, लड़की या लड़का, रिसर्च में पता चला
रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि जब लड़की या लड़की कोई भी एजुकेशनल वीडियो देखते हैं तो उनका दिमाग लगभग एक ही बराबर फोकस रहता है...
- News18Hindi
- Last Updated: November 13, 2019, 1:08 PM IST
बच्चों के मानसिक विकास पर की जा रही रिसर्च में पता चला कि मैथ के सवाल हल करने में लड़के या लड़कियों की मानसिक क्षमता से इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका जेंडर क्या है. भाषा ने साइंस ऑफ लर्निंग पत्रिका के हवाले से छापा है कि अमेरिका में कार्नेजी मेलन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने न्यूरोइमेजिंग रिसर्च की ताकि ये पता लगाया जा सके कि बच्चों की मैथ के सवाल हल करने की क्षमता में बायोलॉजिकल जेंडर डिफरेंस का विश्लेषण किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर को हुआ निमोनिया, जानिए इसके लक्षण और बचाव
इस रिसर्च में सामने आई नतीजों के अनुसार, लड़कियों और लड़कों के दिमाग के विकास और गणित हल करने की क्षमता में कोई ख़ास फर्क नहीं है. अमेरिका में होने वाली इस रिसर्च की सह लेखिका यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की एलिसा कर्सी ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे यह प्रमाणित होता है कि हम एक दूसरे से अलग होने के बजाए काफी कुछ मिलते जुलते हैं. केवल मैथ के सवाल हल करने के मामले में ही नहीं बल्कि कई तरह से लड़कों और लड़कियों की दिमागी क्षमता लगभग एक जैसी ही होती है.
रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि जब लड़की या लड़की कोई भी एजुकेशनल वीडियो देखते हैं तो उनका दिमाग लगभग एक ही बराबर फोकस रहता है. बता दें कि इस रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने 3 से लेकर 10 साल तक के 104 बच्चों को जिनमें से 55 लड़कियां थीं और 49 लड़के थे, को शामिल किया था.(इनपुट: भाषा)
इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर को हुआ निमोनिया, जानिए इसके लक्षण और बचाव
इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर को हुआ निमोनिया, जानिए इसके लक्षण और बचाव
इस रिसर्च में सामने आई नतीजों के अनुसार, लड़कियों और लड़कों के दिमाग के विकास और गणित हल करने की क्षमता में कोई ख़ास फर्क नहीं है. अमेरिका में होने वाली इस रिसर्च की सह लेखिका यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की एलिसा कर्सी ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे यह प्रमाणित होता है कि हम एक दूसरे से अलग होने के बजाए काफी कुछ मिलते जुलते हैं. केवल मैथ के सवाल हल करने के मामले में ही नहीं बल्कि कई तरह से लड़कों और लड़कियों की दिमागी क्षमता लगभग एक जैसी ही होती है.
रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि जब लड़की या लड़की कोई भी एजुकेशनल वीडियो देखते हैं तो उनका दिमाग लगभग एक ही बराबर फोकस रहता है. बता दें कि इस रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने 3 से लेकर 10 साल तक के 104 बच्चों को जिनमें से 55 लड़कियां थीं और 49 लड़के थे, को शामिल किया था.(इनपुट: भाषा)
इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर को हुआ निमोनिया, जानिए इसके लक्षण और बचाव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ट्रेंड्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 13, 2019, 11:49 AM IST
Loading...