अमरूद की पत्ती के इस्तेमाल से स्किन में ग्लो आता है-Image/Canva
Guava Leaves for Skin Care: सर्दियों के दौरान बाजारों में अमरूद काफी बिकते हैं. वहीं सेहतमंद रहने के लिए कई लोग डेली डाइट मे अमरूद खाना पसंद करते हैं. हालांकि अमरूद खरीदते समय अक्सर पत्तियां (Guava leaves) भी इसमें लगी हुई आ जाती हैं. मगर ज्यादातर लोग अमरूद की पत्तियों को बेकार समझकर फेंक देते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि स्किन केयर में कुछ खास तरीकों से अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल करके आप मिनटों में बेजान त्वचा पर चमक ला सकते हैं.
अमरूद की पत्तियों में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-एजिंग और एंटी-बैक्टीरियल तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जिसके चलते त्वचा पर अमरूद की पत्तियों का फेस मास्क लगाना बेहद फायदेमंद नुस्खा साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं स्किन केयर में अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल और इसके कुछ फायदों के बारे में.
अमरूद की पत्ती और दही का फेस मास्क
अमरूद की पत्तियों के साथ दही मिलाकर लगाने से त्वचा पर कील-मुंहासों की समस्या कम होने लगती है. इसके लिए अमरूद की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें. इससे आपको चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. साथ ही फेस पर पिंपल और एक्ने की परेशानी भी खत्म होने लगेगी.
अमरूद की पत्ती और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क
त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा पाने के लिए अमरूद की पत्ती और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क लगाना बेस्ट होता है. इसे बनाने के लिए अमरूद की पत्तियों को पीस लें. अब इस पेस्ट में आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और हल्दी मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में तीन बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें. इससे आपको स्किन टाइटनिंग में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन और हेयर केयर के लिए बेस्ट है कमल का फूल, इस तरह से करें इस्तेमाल
अमरूद की पत्ती और शहद का स्क्रब
त्वचा के डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए आप अमरूद की पत्ती और शहद का स्क्रब ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए अमरूद की पत्तियों को अच्छी तरह से कुचल लें.
अब इसमें शहद मिक्स करके फेस पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें. इससे त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल