550वां प्रकाश पर्व: दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश
News18Hindi Updated: November 12, 2019, 9:32 AM IST

गुरु नानक जयंती शुभकामना संदेश
550वां प्रकाश पर्व: गुरुनानक जयंती पर आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं...
- News18Hindi
- Last Updated: November 12, 2019, 9:32 AM IST
कल्550वां प्रकाश पर्व: गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु हैं. उनका जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी (अब पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. नानक बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे. सिख धर्म में गुरु नानक के जन्मदिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाते हैं. हालांकि इनके जन्मदिन को लेकर कई विद्वानों में मतभेद भी हैं. इस बार गुरु नानक की जयंती 12 नवंबर 2019 को है. गुरुनानक जयंती पर आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं:

वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कमाना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली.
खालसा मेरा रूप है ख़ास, खालसे में ही करूं निवास, खालसा अकाल पुरख की फ़ौज, खालसा मेरा मित्र कहाए, खालसा दे जन्म दिन दी सब को बधाई…

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म, हमें सदा दिखाएंगे राह, वाहे गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे, गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
हो लाख-लाख बधाई आपको, गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको, ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा, दीये का बाती संग रिश्ता जैसा, हैप्पी गुरु नानक जयंती..

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो, हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो. जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!! हैप्पी गुरु नानक जयंती.

वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कमाना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली.


गुरु नानक देव जी के सद्कर्म, हमें सदा दिखाएंगे राह, वाहे गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे, गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

हो लाख-लाख बधाई आपको, गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको, ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा, दीये का बाती संग रिश्ता जैसा, हैप्पी गुरु नानक जयंती..

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो, हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो. जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!! हैप्पी गुरु नानक जयंती.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कल्चर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 12, 2019, 6:09 AM IST