होम /न्यूज /जीवन शैली /बालों में करा रहे हैं केराटिन ट्रीटमेंट तो इन टिप्स से करें बालों की केयर, बाल रहेंगे हेल्‍दी

बालों में करा रहे हैं केराटिन ट्रीटमेंट तो इन टिप्स से करें बालों की केयर, बाल रहेंगे हेल्‍दी

केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों को खास केयर की जरूरत होती है. Image Credit :  shutterstock

केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों को खास केयर की जरूरत होती है. Image Credit : shutterstock

Hair Care Tips : केराटिन ट्रीटमेंट (Keratin Treatment) के बाद बालों (Hair) को खास देखभाल (Care) की जरूरत पड़ती है.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    Hair Care Tips After Keratin Treatment : इन दिनों बालों में केराटिन ट्रीटमेंट (Keratin Treatment) काफी ट्रेंड में चल रहा है. इस ट्रीटमेंट के बाद बाल खूबसूरत और शाइनी नजर आते हैं. यही नहीं, बाल सेट किया हुआ और सलीके का नजर आता है. इन्‍हीं वजहों से लड़कियां इस ट्रीटमेंट का खूब प्रयोग कर रही हैं. लेकिन यह ट्रीटमेंट कैमिकल प्रक्रिया के तहत किया जाता है जो सही देखभाल के अभाव में बालों को खराब कर सकता है. दरअसल बाल केराटिन चेन से बने होते हैं जो एक प्रकार का प्राकृतिक प्रोटीन है. यह चेन प्रत्येक बाल (Hair) के टेक्‍सचर को ठीक रखने का काम करता है. लेकिन इस केमिकल ट्रीटमेंट से इन चेन्स का एक साथ काम करने का तरीका प्रभावित होता है. इसलिए केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से पहले यह जानना जरूरी है कि यह काम एक्‍सपर्ट के हाथों ही कराया जाए. यही नहीं, केराटिन ट्रीटमेंट के बाद घर पर भी बालों को खास ख्‍याल रखने की जरूरत पड़ती है. तो आइए जानते हैं केराटिन ट्रीटमेंट के बाद किस तरह हेयर केयर (Hair Care) किया जाए.

    1.पहले एक सप्‍ताह रखें इन बातों का ख्‍याल

    इस ट्रीटमेंट के बाद बालों को कम से कम तीन दिन तक न धोएं. ऐसा करने से बालों में ट्रीटमेंट का असर कम हो जाता है. अपने बालों को 48 घंटे तक न बांधें. बालों की गुथी चोटी न बनाएं और अच्छी क़्वालिटी के रबरबैंड का इस्तेमाल करें.

    इसे भी पढ़ें : इन 4 आदतों की वजह से झड़ने लगते हैं बाल और हो जाते हैं ये हमेशा के लिए कमजोर

    2.खास शैंपू का करें प्रयोग

    ट्रीटमेंट के बाद अगर शैंपू करना हो तो केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट स्‍पेशल शैंपू, कंडीशनर और हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट ही इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते  हैं तो इससे बाल झड़ सकते हैं और बेजान हो सकते हैं.

    3.हेयर स्पा जरूरी

    केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों को खास केयर की जरूरत होती है. इसके लिए आपको टाइम-टू-टाइम हेयर स्पा करवानी चाहिए. केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों को कम से कम फोल्ड करें क्योंकि यह परमानेंट स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट नहीं है.

    इसे भी पढें : कम उम्र में ही बाल हो रहे हैं सफेद तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

     

    4.कंडीशनर को कहें न

    दरअसल केराटिन ट्रीटमेंट करवाने के बाद बाल जल्दी ही ऑयली और ग्रीसी हो सकते हैं इसलिए बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल न करें. आप चाहें तो अपने हेयर ड्रेसर से इस बारे में बात कर लें. अगर आप केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें तो आपके बालों खराब होने से बचे रहेंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें