हैलोवीन पर कद्दू के मुंह के अंदर मोमबत्ती जलाकर दरवाजे पर या पेड़ पर टांगते हैं. इससे बुरी आत्माएं घर में प्रवेश नहीं कर पाती.
Halloween 2022: डरावने भूतिया चेहरे और अजीबो-गरीब डेकोरेशन हैलोवीन की खासियत है. हैलोवीन का खुमार सिर्फ पश्चिमी देशों में ही नहीं अब भारत पर भी चढ़ने लगा है. हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस त्यौहार की तैयारियां लोग कई दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं. खासकर बच्चों में इसका क्रेज देखते ही बनता है. हैलोवीन को ऑल हैलोवीन, ऑल हेलोस ईवनिंग और ऑल सेंट्स ईव भी कहा जाता है.
हैलोवीन पर बड़ी-बड़ी थीम पार्टी आयोजित की जाती हैं जिसमें सभी के कपड़े और मेकअप भूत की तरह डरावने होते हैं. पश्चिमी देशों में इस दिन पड़ोसी और रिश्तेदारों को चॉकलेट देने का रिवाज है. इस पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूर्वजों की आत्मा को शांति देना है.
ये भी पढ़ें: हर दिन इंसुलिन लेने से Diabetes के मरीजों को हो सकता है कैंसर ! नई स्टडी ने मचाई खलबली
कैसे हुई हैलोवीन की शुरुआत
हैलोवीन के इतिहास को लेकर अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इसकी शुरुआत लगभग 2000 वर्ष पहले हुई थी. तब उत्तरी यूरोप में इसे ‘ऑल सेंट्स डे’ के रूप में मनाया जाता था. इस दिन मरे हुए लोगों की आत्माएं धरती पर आकर सामान्य लोगों को परेशान किया करती थीं. जिन्हें भगाने और डराने के लिए लोग डरावने कपड़े पहना करते थे और जगह-जगह पर आग जलाकर बुरी शक्तियों को दूर करते थे. वहीं कुछ किसानों का मानना था कि बुरी आत्माएं धरती पर आकर उनकी फसल को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए उन्हें डराने और फसल से दूर रखने के लिए खुद डरावने कपड़े पहन लेते थे. लेकिन वर्तमान में इस त्योहार को केवल मौज-मस्ती के लिए मनाया जाता है.
ऐसे करते हैं सेलिब्रेट
पुरानी मान्यता है कि हैलोवीन में लोग अपने घरों में जैक ओ लैंटर्न बनाते हैं और उसी के आधार पर घर को डरावना लुक देते हैं. पश्चिमी देशों में कद्दू को शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन लोग नारंगी रंग के कद्दू को खोखला कर उसमें नाक, आंख और मुंह बनाते हैं. कद्दू के मुंह के अंदर मोमबत्ती जलाकर दरवाजे पर या पेड़ पर टांगते हैं. इससे बुरी आत्माएं घर में प्रवेश नहीं कर पाती. हैलोवीन के बाद इन कद्दुओं को जमीन में दफना दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: World Stroke Day 2022: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड स्ट्रोक डे? जानिए इस बार क्या है थीम
इसके अलावा पड़ोसी एक-दूसरे को कैंडी और चॉकलेट तोहफे के तौर पर देते हैं ताकि रिश्तों में मधुरता बनी रहे. वैसे तो त्योहारों में लोग नए कपड़े पहनते हैं लेकिन ये एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिसमें पुराने और गंदे कपड़े पहने जाते हैं. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग एक जगह इकट्ठे होते हैं और देर रात तक गेम्स और डांस का लुत्फ उठाते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Halloween party, Lifestyle
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?