Halwa Varieties: स्वाद से भरपूर हलवे की इन 6 वैराइटीज़ का लें मज़ा, नहीं भूल पाएंगे ज़ायका
Halwa Varieties: स्वाद से भरपूर हलवे की इन 6 वैराइटीज़ का लें मज़ा, नहीं भूल पाएंगे ज़ायका
हलवे की इन वैराइटीज़ का कभी भी मज़ा लिया जा सकता है.
Halwa Varieties: हलवा (Halwa) ऐसी फूड रेसिपी है जिसे कई वैराइटीज़ के साथ तैयार किया जा सकता है. मौसम के हिसाब से अलग-अलग स्वादिष्ट वैराइटीज़ का मजा उठाया जा सकता है. पारपंरिक सूजी और आटे के हलवे के साथ ही सर्दियों में गाजर का हलवा, मूंग का हलवा खाया जा सकता है. हलवे की ऐसी ही कुछ वैराइटीज़ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
चना दाल हलवा (Chana Dal Halwa) – पारंपरिक हलवे का आज स्वाद लेकर बोर हो गए हैं तो चना दाल का हलवा भी ट्राई कर सकते हैं. इसे मुख्य तौर पर चना दाल और मावा मिलाकर बनाया जाता है. इसका स्वाद लजीज होता है.
आटे का हलवा (Aate Ka Halwa) – लगभग हर घर में आटे का हलवा बनाकर खाया जाता है. हलवे की ये एक पारंपरिक रेसिपी है. इसे आटे और घी मिलाकर तैयार किया जाता है. इसे किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है.
मूंग का हलवा (Moong Ka Halwa) – हलवे की एक फेमस वैराइटी मूंग का हलवा है. मूंग के हलवे को खासतौर पर सर्दियों के मौसम में बनाकर खाया जाता है. ये काफी पौष्टिक होता है. घी में तरबतर मूंग के हलवे का स्वाद भी लाजवाब होता है.
गाजर का हलवा (Gajar Ka Halwa) – सर्दियों के शुरू होते ही मीठा खाने के लिए सबसे पहले जिस फूड डिश का नाम आता है वह गाजर का हलवा ही होता है. सर्दियों के मौसम में गाजर की भरपूर आवक होती है. गाजर का हलवा स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर होता है.
सूजी का हलवा (Suji Ka Halwa) – सूजी का हलवा फटाफट तैयार होने वाली रेसिपी है. इसे बनाने के लिए मुख्य इन्ग्रेडिएंट के तौर पर सूजी का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्वादिष्ट होने के साथ ही कम वक्त में तैयार हो जाता है.
काजू का हलवा (Kaju ka Halwa) – ड्राई फ्रूट्स के तौर पर काजू काफी पसंद किए जाते हैं. आपने अगर अब तक काजू का हलवा ट्राई नहीं किया है तो इस विंटर में इसका स्वाद लिया जा सकता है. इस हलवे में मुख्य इंन्ग्रेडिएंट काजू होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |