गौहर खान ने फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जैद दरबार से निकाह रचाया है. (Image- Instagram/@gauharkhan)
Happy Birthday Gauhar Khan: मॉडल-एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) 23 अगस्त को 38 साल (Year) की होने जा रही हैं. गौहर का जन्म (Birth) साल 1983 को पुणे (महाराष्ट्र) के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. फिल्मों में तो गौहर ने बहुत नाम नहीं कमाया लेकिन वे एक मशहूर (Famous) मॉडल रही हैं और उनके आइटम सॉन्ग काफी पसंद किए जाते हैं. गौहर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss Season 7) की विनर रह चुकी हैं. कुछ महीने पहले शादी कर चुकीं गौहर अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चित रही हैं. आइये जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में.
ये भी पढ़ें: क्या है रणदीप हुड्डा की फिटनेस का सीक्रेट, जानिए
साजिद खान और कुशाल टंडन के साथ जुड़ चुका है नाम
गौहर खान का नाम बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान (Sajid Khan) और टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) के साथ जुड़ चुका है. ख़बरों के मुताबिक, साल 2003 में गौहर और साजिद ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. गौहर उम्र में साजिद से 12 साल छोटी हैं. इसके बाद गौहर की निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा का विषय बनी और इसकी वजह रहा टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ उनका अफेयर. कुशाल टंडन कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं. साथ ही नच बलिये सीजन 5, फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस सीजन 7 के प्रतिभागी रह चुके हैं. इस सीजन में उनके साथ गौहर खान भी थीं. यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. गौहर इस सीजन की विनर रही थीं और शो खत्म होने के बाद दोनों काफी समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने शादी करने तक का प्लान बना लिया था लेकिन जानकारी के अनुसार दोनों के अलग मजहब के कारण दोनों के रास्ते अलग हो गए और कपल का ब्रेकअप हो गया.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में सिंगल फादर्स ही नहीं, बहुत सारी हैं सिंगल मदर्स भी, जानें इनके बारे में
जैद दरबार से की शादी
गौहर खान ने दिसंबर 2020 में जैद दरबार से शादी की है. जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद, इस्माइल की पहली पत्नी फरजाना के बेटे हैं और वह एक एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. गौहर से उनकी मुलाकात एक ग्रॉसरी स्टोर में हुई थी और लॉकडाउन में दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. जैद की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actress, Bollywood, Gauhar Khan, Lifestyle
रोहन मेहरा से किश्वर मर्चेंट तक, ऑन स्क्रीन निभाया भाई-बहन का किरदार, रियल लाइफ में एकदूजे से कर बैठे प्यार
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज