स्ट्रेस के असर को दूर करने के लिए खुली जगह पर जाएं और गहरी गहरी सांस लें. Image : Canva
How To Manage Stress: व्यस्त जिंदगी, दफ्तर, फैमिली या रिलेशनशिप, इन सब चीजों को मैनेज करने में तनाव और एंग्जायटी का होना स्वाभाविक है. लेकिन अगर आप इन सब के बीच खुद की मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिए रिलैक्स नहीं करेंगे या तनाव आदि को दूर नहीं रखेंगे, तो यह आपकी सेहत ही नहीं, जीवन को भी परेशानियों से भरा बना सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि हम छोटे बड़े तनावों को किस तरह मैनेज करें और खुद को स्ट्रेस के असर से बचाएं. आइए जानते हैं कि तनाव को किस तरह से दूर रखा जा सकता है.
व्यायाम के लिए निकालें समय- वेबएमडी के मुताबिक, अगर आप रोजाना कुछ वक्त व्यायाम के लिए निकालें तो यह आपके बॉडी और माइंड को रिलैक्स करने में काफी मदद कर सकता है. इसके लिए आप इंटेंस वर्कआउट, वॉकिंग, जॉगिंग, स्वीमिंग आदि करें.
मसल्स को करें रिलैक्स- तनाव को दूर करने के लिए आप अपने मसल्स को रिलैक्स करें. इसके लिए आप स्ट्रेचिंग, मसाज, हॉट बाथ, रात में अच्छी नींद आदि लें. इससे आपका स्ट्रेस दूर होगा और आप बेहतर महसूस करेंगे.
गहरी सांस लें- अगर आप किसी मुश्किल हालात में हों तो स्ट्रेस के असर को दूर करने के लिए किसी खुली जगह पर जाएं और गहरी गहरी सांस लें. आप लेटकर या बैठकर प्राणायाम या ध्यान आदि भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: क्या गर्म पानी पीने से घटता है वजन? सच जान कर हो जाएंगे हैरान, आप भी करने लगेंगे ये काम
ट्रिगर से बचें- आप यह पहले पता करें कि आखिर कौन सी वे चीजें हैं जो आपके स्ट्रेस या एंग्जायटी को ट्रिगर करती है. अगर ये वर्क प्लेस, पढ़ाई, रिलेशनशिप या अन्य चीजों की वजह से हो रहा है तो आप किसी के साथ इस विषय पर बात कर सकते हैं और इन चीजों से कुछ दिन के लिए ब्रेक ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में बेअसर हो जाएगा H3N2 वायरस? डॉक्टर ने समझाया मौसम का कनेक्शन
सच्चाई को स्वीकारें- आप सच्चाई को जितना जल्दी स्वीकारेंगे, आपका तनाव उतना ही जल्दी दूर हो जाएगा. आप यह स्वीकारें कि यह काम आप परफेक्टली नहीं कर सकते और गलतियां हर इंसान से होती है. यह फॉर्मूला आपके काफी काम आ सकता है. याद रखें कि आप हर चीज में परफेक्ट नहीं हो सकते और गलतियां आपको सीखने में मदद करती हैं.
.
Tags: Health, Lifestyle, Mental health
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक