दीपिका अपनी हेल्थ को लेकर काफी गंभीर नजर आती हैं. (Image : Instagram/ deepikapadukone)
Deepika Padukone Fitness: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. हाल के कुछ सालों में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में की हैं. दीपिका को पठान फिल्म में अपने ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है. यही नहीं फैन्स उनकी फिटनेस और बेहतरीन फिगर के लिए भी काफी तारीफ कर रहे हैं. दीपिका ने अलग अलग इंटरव्यू में अपने डाइट और इंटेंस फिटनेस रूटीन के बारे में खुलकर बातचीत की है. वह अपने जीवन में अनुशासन को महत्व देती हैं और अपने खाने की आदतों और डाइट में भी इसे प्रमुखता से फॉलो करती हैं.
रोज करती हैं पिलेट्स वर्कआउट
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण फिटनेस के लिए नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं और इसके लिए तरह तरह के तकनीक का इस्तेमाल करती हैं. इनमें से एक है पिलेट्स वर्कआउट. वे नियमित रूप से पिलेट्स वर्कआउट करती हैं और इसकी मदद से अपनी स्ट्रेंथनिंग को बढ़ाती हैं. यह एक तरीका है जो बॉडी बैलेंसिग और कोर स्ट्रेंथ को बढ़ाता है.
कभी नहीं करतीं अपनी डाइट स्किप
दीपिका पादुकोण का कोई परफेक्ट डाइट प्लान नहीं है और वे अपने फेवरेट फूड्स को खाना पसंद करती हैं. हालांकि वह अपने डाइट में कम से कम कार्ब और कम से कम फैट को शामिल करती हैं. उन्हें पठान के सेप पर लो कार्ब लो फैट सलाद खाते कई बार लोगों ने देखा भी है जिसे खाना वे काफी एन्जॉय भी करती हैं. वे अपने मील को कभी भी स्किप नहीं करतीं.
View this post on Instagram
बैलेंस डाइट है मूल मंत्र
दीपिका पादुकोण के फिटनेस और परफेक्ट बॉडी का राज उनका बैलेंस डाइट प्लान है. वह अपने ब्रेकफास्ट, मंच, लंच, डिनर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स, प्रोटीन और फायबर से भरपूर भोजन का सेवन करती हैं.
इसे भी पढ़ें : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, आप भी हर ओकेजन में दिखेंगी स्टाइलिश और हॉट
वर्कआउट से पहले वार्मअप
दीपिका अपने वर्कआउट से पहले लाइट रनिंग करती हैं और अपने बॉडी को वार्मअप जरूर करती हैं. ऐसा करने से उनका शरीर हाई इंटेंसिव वर्कआउट में लिए तैयार हो जाता है.
स्ट्रेचिंग भी जरूरी
यही नहीं, दीपिका अपने हेवी वर्कआउट रुटीन को फिनिश करने के बाद अंत में स्ट्रेचिंक एक्सरसाइज जरूर करती हैं. स्ट्रेचिंक करना उन्हें काफी पसंद भी है.
किक बॉक्सिंग
दीपिका अपने वर्कआउट में काफी वेरायटी रखती हैं. वे अपने फिटनेस रुटीन में किकबॉक्सिंग को भी शामिल करती हैं. हालांकि वर्कआउट के दौरान उन्हें म्यूजिक सुनना पसंद है. इसके अलावा उन्हें स्विमिंग, बैडमिंटन खेलना, डांसिंग भी काफी पसंद है.
.
Tags: Bollywood fitness, Deepika padukone, Fitness, Health, Lifestyle
PHOTOS: 25 वर्ष से तैनात सुरक्षाकर्मी के बेटे की शादी में शामिल हुए सीएम शिवराज, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी रहे मौजूद
PHOTOS: मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्त कृपया ध्यान दें... जाने से पहले जान लें यहां का मौसम, IMD का यह है लेटेस्ट अपडेट
Nayanthara की जुड़वा बच्चों संग अनदेखी तस्वीरें वायरल, पति Vignesh Shivan बोले- 'कल तुमसे शादी हुई अचानक...'