अगर मुंह की बदबू क्रोनिक हो जाए तो इससे शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं. Image: Canva
How to get rid of Bad breath: हेलीटोसिस मुंह की बदबू का मेडिकल टर्म है. मुंह में बदबू कई वजहों से आ सकती है. हालांकि हर किसी को कभी न कभी मुंह की बदबू से सामना करना पड़ता है लेकिन अधिकांश लोगों को यह कभी-कभी ही होता है लेकिन कुछ लोगों का मुंह अक्सर बदबू करता रहता है. अगर ज्यादा दिनों तक मुंह की बदबू न जाए तो यह क्रोनिक हो जाता है. यानी हमेशा मुंह में बदबू बनी रहती है. अगर मुंह की बदबू क्रोनिक हो जाए तो इससे शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं. हेलीटोसिस एक तरह से अन्य बीमारियों का लक्षण है. इसका मतलब है कि आपका शरीर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है. इसका पहला मतलब यह है कि आपका ओरल हाइजीन बहुत खराब है. इसलिए मुंह की बदबू का उपचार करने के लिए इसकी जड़ में जाना जरूरी है कि आखिर यह किस वजह से बदबू कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Constipation in winter: क्या सर्दी में कॉन्स्टिपेशन ज्यादा परेशान करता है, जानें एक्सपर्ट की राय
माइ क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक दुनिया में 4 में से एक व्यक्ति को कभी न कभी मुंह की बदबू का सामना करना पड़ता है. एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया भर में 31.8 प्रतिशत लोग हेलीटोसिस का सामना कर चुके हैं. हेलीटोसिस में मुंह में गंदी बदबू करती रहती है जो जाती ही नहीं. यह बदबू दूसरों को बहुत बुरा अहसास कराती है. जब भी हेलीटोसिस वाले व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से बात करता है, दूसरे व्यक्ति को यह बदबू लगती है. यह बेहद असहज स्थिति हो जाती है.
मुंह में बदबू के कारण
मुंह की बदबू का निदान
मुंह की बदबू को हटाने के लिए सबसे पहले ओरल हाइजीन का ख्याल रखें. इसके लिए सुबह और सोने के समय ब्रश करें. मुंह को डेंटल क्लीनर से भी साफ करते रहें. जीभ को भी साफ करना जरूरी है. अल्कोहल फ्री एंटीबैक्टीरियल माउथवाश का इस्तेमाल करें. प्रत्येक छह महीने या साल भर में डेंटिस्ट के पास चेकअप कराने जरूर जाएं. मुंह को ड्राई होने से बचाने के लिए पर्याप्त पानी पीएं. मुंह में स्लाइवा को बढ़ाने के लिए शुगर फ्री च्यूगम चबाएं. कभी-कभी लौंग, इलाइची भी चबाते रहे. मुंह में बदबू का अहसास हो तो गाजर, सेब खाएं. इसके साथ ही सिगरेट, शराब, तंबाकू, कैफीन से परहेज करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
Shakuntala Rail Line: देश की इकलौती निजी रेल लाइन, अंग्रेजों को हर साल जाती है करोड़ों रुपये की रॉयल्टी
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम