तुलसी का प्रयोग हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. (Image-Canva)
Benefits of basil leaf: हमारे देश में तुलसी को पूजनीय माना जाता है. पुराने समय से ही तुलसी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक तौर पर भी किया आता जा रहा है. एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक्स के रूप में जानी जाने वाली तुलसी डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारी को दूर भगाने में सक्षम है. बाजारों में कई तरह की तुलसी मिलती हैं, जिनमें से रामा, श्यामा और कृष्णा तुलसी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. भारत के हर घर में तुलसी का पौधा आसानी से देखने को मिल जाएगा. इसकी खेती भी कई हजार सालों से की जा रही है. शारीरिक बीमारियों के साथ बाल और स्किन से जुड़ी किसी तरह की समस्या में तुलसी कमाल का फायदा देती है.
पहले जानिए तुलसी के न्यूट्रिशनल वैल्यू
स्टाइलक्रेज़ के मुताबिक तुलसी में 1.3 ग्राम प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट के साथ कैल्शियम, आयरन और सोडियम मौजूद होता है. पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस से भरपूर तुलसी हेल्थ के लिए वरदान है. तुलसी में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, ई, के और बी6 उपस्थित होता है.
यह भी पढ़ें: मेकअप रिमूव करते समय न ये गलतियां, त्वचा हो सकती है खराब
स्किन के लिए तुलसी फायदेमंद
बालों की इन समस्याओं को करे दूर
खाना पकाने में तुलसी का इस्तेमाल
तुलसी की चाय तैयार करने के लिए तुलसी के पत्ते, शहद, अदरक, छोटी इलायची लें. एक बर्तन में पानी डालकर इन सब चीजों को अच्छे से उबालें. छानकर नींबू के रस के साथ सर्व करें. एक दिन में दो से तीन बार इस चाय का सेवन हेल्थ के लिए फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें- स्किन और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल
कई समस्याओं का हल तुलसी के पास
जानिये सेवन करने का तरीका
जानिए तुलसी के कुछ दुष्प्रभाव
.
Tags: Helthy hair tips, Lifestyle, Skin care
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत