खजूर से मिलते हैं बहुत से लाभ. (Image-Canva)
Dates Benefits: यदि एक मुट्ठी खजूर रोजाना खाया जाए तो स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से दूर रहा जा सकता है. खजूर में संपूर्ष पोषक तत्व पाए जाते हैं. खजूर में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और कॉपर की भरपूर मात्रा होती है. इसके साथ ही इसमें आयरन और विटामिन भी पाए जाते हैं. खजूर के नियमित सेवन से ताकत बढ़ती है. यह दिल की सेहत को दुरुस्त करती है और महिलाओं तथा पुरुषों में फर्टिलिटी संबंधी समस्याओं को दूर करती है. खजूर खाने से नियमित पीरियड आते हैं और पीरियड पेन से निजात दिलाती है. मेडिसिननेट के मुताबिक, 100 ग्राम खजूर में 314 कैलोरी, 214 ग्राम प्रोटीन, 0.38 ग्राम फैट, 80.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 6.7 ग्राम फाइबर होता है.
इसे भी पढ़ें: कमजोर डाइजेशन से परेशान हैं तो खाएं ‘सुपर फूड’ खजूर, सेहत को मिलते हैं ये भी फायदे
5. पीरियड को नियंत्रित करती है- खजूर का सेवन महिलाओं को जरूर करना चाहिए. कई अध्ययनों में यह भी पाया गया कि खजूर में मौजूद तत्व पीरियड के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करता है. खजूर पीरियड को नियमित करती है.
इसे भी पढ़ें: अजब-गजब है खजूर, फल खाओ तो सेहत रखेगा शानदार, पेड़ लगाया तो कर देगा ‘कंगाल’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|