लौंग हमारे शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाती है. (फाइल फोटो)
Benefits of eating cloves in Empty Stomach : हमारे किचन में ऐसे कई मसाले मौजूद रहते हैं जिनमें चमत्कारिक औषधीय गुण पाए जाते हैं. उन्हीं में से एक है लौंग. लौंग भले ही साइज में बहुत छोटी होती हो लेकिन इसके फायदे उतने ही बड़े हैं. लौंग में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस मैगनीज कार्बोहाइड्रेट और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. लौंग कई प्रकार की बीमारियों में भी बेहद फायदेमंद है.
हेल्थलाइन की खबर अनुसार अगर सुबह खाली पेट लौंग का सेवन किया जाए तो इससे पेट संबंधी परेशानी तेजी से ठीक होती है. अगर आपका पेट ठीक से साफ नहीं होता तो लौंग का थोड़ा सा इस्तेमाल भी आपको बड़ा लाभ दे सकता है. आइए जानते हैं कि सुबह खाली पेट लौंग चबाने से कौन कौन से हेल्थ बेनेफिट्स मिलते हैं.
खाली पेट लौंग चबाने के फायदे –
लिवर की हेल्थ को बनाए रखती है लौंग
लिवर हमारे शरीर का एक बहुत अहम अंग है क्योंकि लिवर ही वह है जो शरीर से अपशिष्ट तत्वों को बाहर करता है और साथ ही दूसरे कई तरह के फंक्शंस में इसका अहम योगदान होता है. अगर आप नियमित रूप से लौंग का सेवन करते हैं तो यह आपके लिवर को हेल्दी रखता है.
इम्यूनिटी को करती है बूस्ट
शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी है कि हमारी इम्यूनिटी मजबूत रहे. लौंग में विटामिन सी उच्च स्तर पर पाया जाता है और साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है. अगर खाली पेट लौंग को खाया जाए तो यह सफेद रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करती है और हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाती है.
क्या आपका भी बार-बार होता है मूड स्विंग तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, एक्सपर्ट ने दी बड़ी सलाह
दांत दर्द और सिरदर्द में राहतमंद
अगर आपके दांतों में दर्द होता है तो आपको लौंग का इस्तेमाल करना चाहिए. लौंग में एनाल्जेसिक गुण होते हैं जो दांत के दर्द में तुरंत राहत देता है. इतना ही नहीं अगर आपको सिर में दर्द होता है और आप लौंग का तेल सिर्फ सूंघ लेते हैं तो इससे दर्द में राहत मिलती है. अगर मसूड़ों में इंफेक्शन हो जाता है तो आप इससे माउथ वॉश भी कर सकते हैं.
मुंह की बदबू होगी दूर
लौंग सिर्फ दांतों के दर्द से छुटकारा नहीं दिलाता बल्कि यह मुंह से आने वाली बदबू को भी दूर करता है. मुंह की बदबू को दूर करने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप लौंग से नेचुरल तरीके से मुंह की बदबू को दूर कर सकते हैं. लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं अगर सुबह खाली पेट इसको चबाया जाए तो इससे मुंह के जर्म्स पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं.
हड्डियों को मजबूत करती है लौंग
लौंग के हेल्थ बेनेफिट्स की लिस्ट काफी लंबी है. यह हमारी हड्डियों के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद है. अगर हड्डियां कमजोर हैं तो आपको सुबह उठकर लौंग की दो कली चबाना चाहिए. बता दें कि लौंग में मैग्नीज की मात्रा भी अच्छी खासी होती है जो हड्डियों को मजबूत बनाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस