यूरिक एसिड के लिए बेस्ट जूस और इसके फायदे, image-canva
Best Juice During High Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर में सूजन समेत कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. अगर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो हाई यूरिक एसिड के लेवल को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए रोगी को अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को सही रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में प्यूरिन से भरपूर खाद्य-पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए. ताकि, यूरिक एसिड लेवल को सही रखने में मदद मिले. कुछ जूस पीने से भी इसके बढ़े हुए लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. अनार के जूस को हर समस्या के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. लेकिन, एक ऐसा जूस भी है जिसका अगर यूरिक एसिड के रोगी सेवन करें, तो वो अनार के जूस से भी बेहतरीन साबित हो सकता है. आईये जानें यूरिक एसिड के लिए बेस्ट जूस के बारे में.
यूरिक एसिड के लिए बेस्ट जूस कौन सा है?
हेल्थलाइन के अनुसार चेरी का जूस पीने से यूरिक एसिड से पीड़ित लोगों को लाभ हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि चेरी का जूस न केवल यूरिक एसिड लेवल कम कर सकता है बल्कि यह गठिया के रोगियों के लिए भी लाभदायक है. यह भी माना गया है कि इस कंडीशन में चेरी का जूस, अनार के जूस से अधिक प्रभावी है. चेरी में एंथसायनिन (Anthocyanin) होता है ,जिससे उसे रंग मिलता है. चेरी के जूस को पीने से यूरिक एसिड लेवल के कम होने का कारण एंथसायनिन को माना जाता है.
एंथसायनिन में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जिससे चेरी का जूस नेचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी बन जाता है. इससे गठिया के कारण होने वाली सूजन से आराम मिलता है. एंथसायनिन अन्य फलों में भी पाया जाता है जैसे ब्लूबेरी. लेकिन, ब्लूबेरी का यूरिक एसिड पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में पर्याप्त स्टडी नहीं की गयी है.
इन खास चीजों का रखें ध्यान
-चेरी का जूस यूरिक एसिड लेवल को सही रखने में मदद करता है. लेकिन, इसे कितनी मात्रा में लेना चाहिए यह जानकारी होनी जरूरी है. इसलिए, इसे लेने से पहले डॉक्टर से बात अवश्य करें.
-हर चीज का सही मात्रा में ही सेवन करना चाहिए. अगर आप चेरी या इसके जूस को अधिक मात्रा में लेंगे, तो आपको डायरिया या अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
-अगर आपको चेरी से एलर्जी है, तो इस जूस को लेने से बचें, क्योंकि इसका परिणाम नुकसानदायक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: अमरूद का जूस पीकर पेट की सेहत को रखें दुरुस्त, वजन से लेकर शुगर लेवल भी करे कंट्रोल
ये भी पढ़ें: Skin rejuvenation: दोबारा से जवान होने के लिए तेजी से बढ़ रहा है बायो रिमॉडलिंग का चलन, जानिए क्या है यह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Healthy Diet, Lifestyle