होम /न्यूज /जीवन शैली /वजन कम करने के लिए खूब पीएं करेले का जूस ! लिवर भी रहेगा हेल्दी

वजन कम करने के लिए खूब पीएं करेले का जूस ! लिवर भी रहेगा हेल्दी

करेले का जूस इंसुलिन लेवल को भी मेंटेन करता है. (Image-Canva)

करेले का जूस इंसुलिन लेवल को भी मेंटेन करता है. (Image-Canva)

वजन कम करना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपायों की मदद लेना फायदेमंद रहेगा. करेले का जूस वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है. कर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

करेले का सेवन ऑक्सीडेटिव डैमेज कंट्रोल करने में कारगर है.
करेले का सेवन बॉवेल मूवमेंट कंट्रोल करने में मददगार है.

Bitter Gourd Can Reduce Weight: वजन कम करने के लिए अच्छी डाइट के साथ एक्सरसाइज की जरूरत होती है. यह बात सभी लोग जानते हैं, लेकिन क्या आपको यह पता है कि करेले का जूस भी वजन तेजी से कम करने में मददगार साबित हो सकता है? करेले का स्वाद कड़वा होता है, जिस वजह से काफी लोग इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करते. हालांकि बात जब वजन कम करने की आ जाए तो करेले से प्यार करना तो बनता है. दरअसल करेले में कैलोरी से लेकर फाइबर, विटामिन्स, पोटेशियम काफी अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं, जिनकी मदद से वजन कम किया जा सकता है. इतना ही नहीं ये डायबिटीज, इम्यूनिटी और स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इससे मिलने वाले फायदे जान लेते हैं.

करेले के फायदे जान लीजिए
स्टाइलक्रेज़ के मुताबिक करेले के जूस का सेवन वजन कम करता है क्योंकि यह ग्लूकोस मेटाबॉलिज्म के साथ-साथ लिपिड मेटाबॉलिज्म की तरह से भी काम करता है. ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए एक ग्लास करेले का जूस फायदेमंद हो सकता है. करेले के जूस का सेवन हाइपोग्लाइसेमिक इफेक्ट को बढ़ाता है, जिससे ग्लूकोस मेटाबॉलिज्म कंट्रोल होता है. करेले के जूस से लिवर की हेल्थ ठीक रहती है. इसकी हेपाटोप्रोटेक्टिव प्रापर्टी लिवर हेल्थ ठीक रखती है.

इसे भी पढ़ें: खाने के तुरंत बाद होने लगता है पेट में दर्द, हो सकते हैं ये कारण

कैलोरी कंट्रोल कर डिटॉक्स करने में मददगार
करेले का जूस कैलोरी को कम रखने के साथ-साथ फैट और कार्बोहाइड्रेट का स्तर भी कम रखता है. जिससे पेट में जमा फैट कम होता है और शरीर एक्टिव रहता है. करेले के जूस में विटामिन C की मात्रा ज्यादा होती है. इससे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है. इससे शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा नहीं हो पता. साथ ही ये टॉक्सिक पदार्थों को बाहर करने में मदद करता है, जिससे वजन तेजी से कम होता है.  

ऐसे करें करेले के जूस का सेवन

  • करेले के जूस में नींबू के रस को मिलाकर पी सकते हैं. 
  • करेले के जूस में सब्जियों का जूस मिलाया जा सकता है.
  • करेले के जूस के साथ कद्दू का जूस मिलाकर ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: रात में गहरी नींद सोने के लिए करें ये 5 उपाय, सुबह मूड रहेगा फ्रेश

Tags: Health, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें