1 से लेकर 31 अक्टूबर तक 'ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ 2022' के रूप में मनाया जाता है.
What is Breast Cancer: अक्टूबर महीने को ‘ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ 2022’ के रूप में मनाया जाता है. ब्रेस्ट कैंसर कितना घातक हो सकता है, इसके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम, ईवेंट आयोजित किए जाते हैं. इस हेल्थ ईवेंट को “पिंक अक्टूबर” भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि दुनिया भर में लोग स्तन कैंसर के शुरुआती निदान, रोकथाम और नियमित जांच के महत्व को उजागर करने के लिए गुलाबी रंग को अपनाने के साथ ही गुलाबी रिबन भी प्रदर्शित करते हैं. इस वार्षिक अभियान के दौरान, दुनिया भर के विभिन्न गैर-सरकारी संगठन, लोग और समुदाय जागरूकता पैदा करने और स्तन कैंसर से प्रभावित लाखों लोगों को अपना सपोर्ट देने के लिए मिलकर काम करते हैं. ‘ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ’ के मौके पर जानते हैं क्या है ब्रेस्ट कैंसर, इसके लक्षण, कारण और रिस्क फैक्टर्स के बारे में.
इसे भी पढ़ें: महिलाएं घर पर ऐसे कर सकती हैं ब्रेस्ट कैंसर की जांच, बता रही हैं जानी-मानी ऑन्कोलॉजिस्ट
महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है ब्रेस्ट कैंसर. इसका इलाज सही समय पर ना कराया जाए तो मौत भी हो सकती है. स्तन कैंसर एक या दोनों ब्रेस्ट में मैलिग्नेंट कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि है. यह बेहद घातक होता है. ब्रेस्ट में मौजूद कोशिकाएं जब अनियंत्रित रूप से विकसित होने लगती हैं तो ब्रेस्ट कैंसर होता है. अधिकांश स्तन कैंसर डक्ट्स की लाइनिंग सेल्स या फिर ब्रेस्ट के ग्लैंडुलर टिशू के लॉब्यूल में विकसित होते हैं. ब्रेस्ट कैंसर के चार स्टेज होते हैं. पहले स्टेज में यदि इसके लक्षणों को पकड़ लिया जाए तो पूरी तरह से ठीक होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है. स्टेज 3 और 4 काफी रिस्की और घातक साबित होता है.
सीडीसी डॉट जीओवी में छपी एक खबर के अनुसार, त्वचा कैंसर के अलावा, अमेरिकी महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे कॉमन कैंसर है. मैमोग्राम स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है. शुरुआत स्टेज में यदि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो इसका इलाज करना आसान हो जाता है. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण इस प्रकार नजर आ सकते हैं-
इसे भी पढ़ें: मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाएं इन तरीकों से खुद को रखें पॉजिटिव
ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राम, अल्ट्रासाउंड, बायोप्सी आदि का सहारा लिया जाता है. इलाज के लिए दवाई, ब्रेस्ट सर्जरी, एडवांस केस में कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्मोनल इंजेक्शन आदि मरीज को दिए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cancer, Health, Lifestyle, Women Health