होम /न्यूज /जीवन शैली /कंप्यूटर पर काम करने से हो सकते हैं डार्क सर्कल्स, जानिए अन्य कारण और बचाव

कंप्यूटर पर काम करने से हो सकते हैं डार्क सर्कल्स, जानिए अन्य कारण और बचाव

नींद की कमी की वजह से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. (Image-Canva)

नींद की कमी की वजह से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. (Image-Canva)

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें बढ़ती उम्र, नींद की कमी, डिहाइड्रेशन और आपका स्क्रीन टाइ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ज्यादा थकान या तनाव की वजह से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं.
स्क्रीन को देर तक देखने की वजह से डार्क सर्कल्स हो जाते हैं.

Dark Circles Causes And Treatment: आंखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल होना आजकल आम बात है. कामकाजी महिलाओं और पुरुषों में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. डार्क सर्कल्स की वजह से लोग उम्र से पहले ही बूढ़े लगने लगते हैं. आंखो के नीचे काले घेरे पर्सनालिटी और अपीयरेंस को खराब कर देते हैं. आजकल अधिकतर हर कोई, खास कर युवा डार्क सर्कल्स से परेशान हैं. लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्खों से लेकर बाजार की मंहगी दवाओं तक, सब कुछ ट्राई कर रहे हैं.

डार्क सर्कल्स नींद की कमी के कारण या ज्यादा देर तक कंप्यूटर, मोबाइल और टेलीविजन की स्क्रीन देखने से हो सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है डार्क सर्कल्स की वजह और इलाज.

क्या है डार्क सर्कल्स की वजह 

कम नींद और ज्यादा थकान
हेल्थलाइन के अनुसार नींद कम लेना और थकान या तनाव ज्यादा लेना एक बड़ी वजह है. नींद की कमी की वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है जिसका नतीजा होते हैं डार्क सर्कल्स.

यह भी पढ़ें- आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 प्राकृतिक तरीके, बढ़ती उम्र में भी आंखें रहेंगी स्वस्थ

बढ़ती उम्र
यह प्राकृतिक और सामान्य वजह है, लोगों की बढ़ती हुई उम्र की वजह से सामान्य तौर पर आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई पड़ने लगते हैं, हालांकि, ध्यान रखा जाए तो ये कुछ कम हो सकते हैं.

आंखों पर प्रेशर या तनाव पड़ना
कंप्यूटर या टेलीविजन की स्क्रीन को देर तक देखने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई पड़ सकते हैं. देर तक आंखों पर बना तनाव आंखों के आसपास की ब्लड वेसल्स को बड़ा कर सकता है, जो बाद में डार्क सर्कल बनकर दिखाई देती हैं.

यह भी पढ़ें- मोबाइल रेडिएशन है सेहत के लिए हानिकारक, बचने के लिए करें ये उपाय

इलाज और बचाव

इसके लिए आप कुछ घरेलू उपचार अपना सकते हैं जैसे
? आंखों के नीचे बर्फ से ठंडी सिकाई, हफ्ते में दो बार टी बैग और नेचुरल मास्क का उपयोग.
? डॉक्टर्स की सलाह से मेडिकेशन और अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

? अच्छी नींद लेना और खुद को हाइड्रेटेड रखना सबसे ज्यादा जरूरी है.
? आयरन और दूसरे पोष्टिक तत्वों को आहार में शामिल करने से ना केवल डार्क सर्कल्स ठीक होते हैं बल्कि सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं.

 

Tags: Beauty Tips, Health, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें