क्यों होता है स्विमर्स ईयर इन्फेक्शन. साभार-Canva
Swimmers Ear Infection– स्विमिंग करना शरीर की एक काफी अच्छी एक्सरसाइज है, लेकिन इसको करते समय व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान भी रखना जरूरी है, नहीं तो कुछ रिस्क का आपको सामना करना पड़ सकता है. इनमें से एक रिस्क है स्विमर इयर इन्फेक्शन. सीडीसी में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार अगर व्यक्ति पानी में ज्यादा देर तक रहता है तो उसके कान में बैक्टीरिया पैदा होना शुरू हो सकते हैं जिससे इंफेक्शन फैलना शुरू हो जाता है. यह बच्चों में बहुत ज्यादा देखने को मिलता है. अगर व्यक्ति के कान में दर्द हो रहा है या फिर प्रेशर महसूस हो रहा है तो इसका अर्थ है उस व्यक्ति को इयर इंफेक्शन हो गया है.
इसके अलावा कान में खुजली होना, कान से पानी निकलते रहना और कान का लाल होना या कान में सूजन आना भी इसके लक्षणों में शामिल हैं. आइए जानते हैं किन टिप्स का पालन करके इस इंफेक्शन से बचा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: ऑटिज्म क्या है? इस डिसऑर्डर से जूझ रहे बच्चों की ऐसे करें देखभाल
स्विमिंग करने के दौरान इन टिप्स का करें पालन
यह भी पढ़ें – हर्निया के ऑपरेशन के बाद भारी वजन उठाना है खतरनाक, जानिए क्या सावधानियां बरतनी हैं जरूरी
.
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत