देश में अभी सर्वाइकल कैंसर की विदेश निर्मित वैक्सीन ही उपलब्ध है.
अगले साल से देश के टीकाकरण कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन को शामिल कर लिया जाएगा. यह वैक्सीन 9 से 14 साल की लड़कियों को लगाई जाएगी. सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल की जाने वाली वैक्सीन को स्वदेश में ही विकसित किया गया है. इसका नाम ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (एचपीवी) है. सरकार और नियामक संस्थाओं से इस वैक्सीन को सभी जरूरी मंजूरियां मिल गई है. 15 से 44 साल की महिलाओं में दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है सर्वाइकल कैंसर.
एचपीवी वैक्सीनेशन
ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) सबसे कॉमन यौन संक्रमण है. इसके वायरस को ही सर्वाइकल कैंसर का जड़ माना जाता है. रिसर्च के मुताबिक दुनिया में सर्वाइकल कैंसर के 99.7 फीसदी मामले में यह वायरस पाया गया है. एचपीवी करीब 100 तरह के होते हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इनमें से 16 से 18 वायरस ऐसे होते हैं जो 70 फीसदी सर्वाइकल कैंसर के मामलों में पाए जाते हैं.
कैसे काम करती है यह वैक्सीन
एचपीवी वैक्सीनेशन किसी महिला के शरीर में एंटीबॉडी बनाने में सहायता करती है. वैक्सीन के बाद शरीर में बने एंटीबॉडी एचपीवी से लड़ते हैं और वायरस को सेल्स को नुकसान पहुंचाने से रोकते हैं.
कितना प्रभावी है यह टीका
एचपीवी संक्रमण रोकने के लिए टीके 2006 से उपलब्ध हैं. सही उम्र में इसकी खुराक दिए जाने पर ये वैक्सीन 90 प्रतिशत तक कारगर हैं. भारत में किए गए अध्ययनों से संकेत मिलते हैं कि एचपीवी टीके की एकल खुराक की प्रभावकारिता 95 प्रतिशत से अधिक है. अध्ययनों के आधार पर डब्ल्यूएचओ ने सिफारिश की है कि 9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए वैक्सीन की एक खुराक भी प्रभावी है.
SII के टीके लगाए जाएंगे
वैसे तो बाजार में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए कई टीके उपलब्ध हैं. लेकिन इन वैक्सीन की कीमत ज्यादा है. इसकी एक खुराक की कीमत करीब 4000 रुपये है. वहीं एसआईआई द्वारा विकसित वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये रहने की उम्मीद है.
HPV वैक्सीन की कीमत
भारत में कई कंपनियों की वैक्सीन उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 2000 रुपये प्रति डोज से शुरू हो जाती है. महिलाओं की उम्र के हिसाब से उनको इसकी डोज दी जाती है. आमतौर पर एक महिला को दो-तीन डोज दी जाती है. गार्डासिल वैक्सीन की एक डोज की कीमत (Gardasil Vaccine Cost) 2800 रुपये है, वहीं सर्वारिक्स की एक डोज की कीमत (Cervarix Vaccine Cost) 3299 रुपये है.
.
Tags: Cancer, Cervical cancer