चीन में फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 बच्चों को प्रभावित कर सकता है? File Photo
नई दिल्ली. चीन में कोरोना का कहर जारी है. वहां लाखों की संख्या में रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. चीन में कहर बरपाने वाले वेरिएंट के कुछ मामले भारत में भी देखे गए हैं ऐसे में यहां भी कोरोना के केसेज बढ़ने का खतरा पैदा हो रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो भारत में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी हैं, ऐसे में यहां गंभीर कोविड मरीज आने की संभावना कम है लेकिन भारत एक बच्चों की एक संख्या ऐसी भी है जिसे कोई कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या बच्चों को इस वेरिएंट से खतरा हो सकता है?
इस बारे में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के जाने माने वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर सुनीत सिंह कहते हैं कि चीन में ओमिक्रोन का बीएफ.7 वेरिएंट कहर बरपा रहा है वहां ऐसे हालात जीरो कोविड पॉलिसी की वजह से हुए हैं. वहां कोरोना की कई लहरों के बावजूद लोग संक्रमित नहीं हो पाए और उनके अंदर इम्यूनिटी नहीं बन पाई. इसके अलावा चीन की वैक्सीन भी कम कारगर थी, वह भी बहुत कम लोगों को लगी है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है.
भारत के मामले में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 का असर चीन से अलग हो सकता है. देश में कोरोना के पहले वेरिएंट्स का रिकॉर्ड देखा जाए तो इनमें बच्चे बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं, बल्कि ये कहें कि सबसे कम प्रभावित हुए हैं. कोरोना का चाहे डेल्टा, कप्पा, अल्फा वेरिएंट हो या ओमिक्रोन के कई सारे सब वेरिएंट्स आए हों लेकिन बच्चों पर कम प्रभाव देखने को मिला. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि बड़ों के मुकाबले बच्चों में इम्यूनिटी बेहतर होती है.
डॉ. सिंह कहते हैं कि चीन में हालात बिगाड़ने वाले इस वेरिएंट से सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि भारत में बड़े भी खास प्रभावित होंगे ऐसा नहीं लगता है. इसकी वजह ये है कि देश की 90 फीसदी से ज्यादा जनसंख्या दोनों वैक्सीन की कवरेज ले चुकी है. इसके अलावा जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं भी ली है वे भी कोरोना की किसी न किसी लहर में और खासतौर पर तीसरी लहर में ओमिक्रोन वेरिएंट के दौरान संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में उनके अंदर कोरोना को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है. वहीं वैक्सीन जनित इम्यूनिटी और संक्रमण के कारण उत्पन्न पैथोजनिक इम्यूनिटी पैदा होने से हाइब्रिड इम्यूनिटी बन चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Children, Children Vaccine, Corona Virus