होम /न्यूज /जीवन शैली /दही में नमक डालकर खाना फायदेमंद या गुड़-चीनी? आयुर्वेदिक डॉक्टर सरोज गौतम ने बताई हकीकत, आप भी जान लें

दही में नमक डालकर खाना फायदेमंद या गुड़-चीनी? आयुर्वेदिक डॉक्टर सरोज गौतम ने बताई हकीकत, आप भी जान लें

दही में चीनी मिलाकर खाने से उसकी तासीर बदल जाती है.

दही में चीनी मिलाकर खाने से उसकी तासीर बदल जाती है.

Curd With Salt or Sugar : हम सभी के मन में सवाल आता है कि दही में नमक डालकर खाने से शरीर को ज्यादा फायदा मिलता है या गु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

किसी भी मौसम में दही का रोज सेवन नहीं करना चाहिए.
दही की लस्सी बनाकर पीने से गर्मियों में फायदा मिलता है.

Curd With Sugar Benefits : गर्मियों का मौसम आने वाला है और लोगों को इस मौसम में दही (Curd) खूब भाता है. कुछ लोग दही में चीनी (Sugar) मिलाकर खाते हैं, तो कुछ लोग नमक (Salt) के साथ इसका लुत्फ उठाते हैं. तमाम लोग दही की लस्सी बनाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते हैं. आपने भी कई तरीकों से दही का सेवन किया होगा. अब सवाल उठता है कि दही में नमक डालकर खाने से शरीर को ज्यादा फायदा मिलता है या गुड़ और शक्कर मिलाकर खाना ज्यादा लाभकारी है. इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर से हकीकत जान लेते हैं.

यूपी के अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सरोज गौतम कहती हैं कि भले ही दही को गर्मी से राहत पाने के लिए खाया जाता है, लेकिन दही की तासीर गर्म होती है. इसकी प्रकृति अम्लीय होती है और इसे बिना कुछ मिलाए नहीं खाना चाहिए. सादा दही हमारे खून को दूषित कर सकता है और स्किन की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. आयुर्वेद में साफ कहा गया है कि दही को रात के वक्त खाने से बचना चाहिए और इसका रोज सेवन नहीं करना चाहिए. दही में मूंग की डाल, शहद, घी, शक्कर और आंवला को मिलाकर खाने से हेल्थ को कई बड़े फायदे मिलते हैं.

दही में नमक मिलाकर चाहिए या चीनी?

डॉक्टर सरोज गौतम के मुताबिक दही में कभी कभार नमक मिलाकर खा सकते हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं करना चाहिए. दही की तासीर गर्म होती है और उसमें ज्यादा नमक मिलाकर खाने से स्किन की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ऐसा करने से हेयरफॉल, उम्र से पहले सफेद बाल और स्किन पर फुंसी हो सकती हैं. इसलिए दही में नमक डालने से बचना चाहिए. चीनी की बात करें तो दही में चीनी मिलाकर खाना बेहद फायदेमंद माना जाता है. दही में जब चीनी मिला दी जाती है तो उसकी तासीर ठंडी हो जाती है और इसे खाने से कोई नुकसान नहीं होता. दही में गुड़ मिलाना भी बेहद लाभकारी है.

यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा दिलाएंगे 5 फूड्स ! हार्ट डिजीज का खतरा भी होगा कम

लस्सी बनाकर पीना फायदेमंद

आयुर्वेदिक डॉक्टर की मानें तो दही की लस्सी बनाकर पीना गर्मियों में लाभकारी होता है. जब दही में चीनी मिल जाती है तो इसकी तासीर ठंडी हो जाती है और इसका सेवन करने से गर्मी से राहत मिलती है. साथ ही शरीर में एनर्जी आ जाती है और ताजगी का एहसास होता है. लस्सी पीने से हमारे शरीर का हाइड्रेशन भी अच्छा रहता है और पानी की कमी नहीं होती. हालांकि अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से बचना चाहिए, ताकि स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े.

यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है यह सब्जी ! ठिकाने पर आ जाएगा ब्लड शुगर

Tags: Health, Healthy food, Lifestyle, Trending news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें