बच्चे का शरीर पूरा ढके, उसे ऐसे कपड़े पहनाएं.
Ways to prevent kids from dengue: मानसून का यह मौसम ठंडी हवाओं के साथ- साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आता है. कीड़े-मकोड़े के बढ़ते प्रकोप के अलावा डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर भी बढ़ जाते हैं. मौसम कोई भी हो, बच्चों की सेहत का ध्यान रखना ज़रूरी होता है. इन मच्छरों का प्रकोप बाहर तो रहता ही है, घर पर भी इनकी एंट्री चिंता बढ़ाती है.
इस मौसम में संक्रमण का खतरा यूं तो घर के सभी सदस्यों पर बना रहता है, लेकिन बच्चों की चिंता इस मौसम में अधिक बढ़ जाती है. इंडियाटुडे के साथ आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने नन्हे मासूम को इस खतरे से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः क्या सिगरेट-शराब पीने से कम होता है दुख-दर्द और तनाव, बढ़ जाती है काम करने की क्षमता, बता रहे हैं मनोचिकित्सक
बच्चों के लिए डेंगू का सुरक्षा कवच-
– मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए घर के खिड़की दरवाजों को ठीक तरह से बंद करने की सलाह दी जाती है.
– ध्यान रहे कि बच्चों को कीड़े या मच्छरों से बचाने के लिए बरसात के मौसम में घर से बाहर जाते वक्त उन्हें लंबी बाजू का अपर और फुल लेंथ के लोवर पहनाएं. नवजात शिशुओं को मुलायम और हल्के कपड़े से अच्छी तरह ढक कर रखना चाहिए.
– बच्चों को सुलाने के लिए मॉस्किटो नेट का इस्तेमाल करना सही रहता है. भले ही आप घर के अंदर सो रहे हो, ऐसा करने से मच्छरों के काटने का खतरा काफी कम हो जाता है.
– मानसून में बाहर जाते समय बच्चे और खुद को मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए मॉस्किटो स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्प्रे का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं. बाहर निकलने से पहले यह मच्छरों से आपकी सुरक्षा बढ़ा देगा.
– मच्छरों के हमले से बचने के लिए बच्चों को किसी भी तरह की खुशबू वाली चीजें ना लगाएं क्योंकि मच्छर सुगंध की तरफ ज़्यादा आकर्षित होते हैं. ऐसे में खुशबू पाकर मुमकिन है कि मच्छर, बच्चे की तरफ आकर्षित हो.
इसे भी पढ़ेंः खूबसूरत होने के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होते हैं ये 6 फूल
– छोटे बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है. बरसात के मौसम में नमी होने के कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, इसीलिए बच्चे की त्वचा को साफ रखने के लिए उसे दिन में दो बार गुनगुने पानी से नहा सकते हैं.
– बरसात के मौसम में घर की सफाई हर रोज ठीक प्रकार से करनी चाहिए, आपको ध्यान रखना है घर कि घर के अंदर या बाहर कहीं भी पानी इकट्ठा न हो. घर के आस-पास कीटनाशक स्प्रे करना चाहिए.
– बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए सबसे ज़रूरी है उनकी डाइट पर खास ध्यान दिया जाए, जिससे उनकी इम्यूनिटी मज़बूत बनी रहे.
.
Tags: Health, Kids, Life style
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत