Advertisement

VIDEO : लो जी, अब आया डिंगा-डिंगा का खौफ, इस बीमारी में बेसुध होकर नाचती रहती हैं लड़कियां, लकवाग्रस्त हो जाता है मरीज

Written by:
Last Updated:

Dinga-Dinga Virus in Uganda: युगांडा में अब एक नए वायरस ने लोगों को खौफ के साए में जीने को मजबूर कर दिया है. इस बीमारी में लड़कियां या महिलाएं बेसुध होकर नाचने लगती है.

लो जी, अब आया डिंगा-डिंगा का खौफ, बीमारी में बेसुध होकर नाचती हैं लड़कियांडिंगा-डिंगा वायरस से परेशान युगांडा. Image: X @pu_mirror
Dinga Dinga Virus in Uganda: कोरोना के बाद पिछले 5 साल से वायरस का खौफ इस कदर लोगों पर हावी हो गया है कि लोगों में अब भी खौफ है. यूगांडा में आए एक नए वायरस ने फिर से दुनिया भर के एक्सपर्ट को चिंता में डाल दिया है. हाल ही में युगांडा में एक वायरस डिंगा-डिंगा का प्रकोप बढ़ गया है. इस डिंगा-डिंगा वायरस के इंफेक्शन से वहां अब तक 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. खास बात यह है कि डिंगा-डिंगा का शिकार ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां हो रही हैं. यह रहस्यमयी बीमारी युगांडा के बुंदीबग्यो जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.

बीमारी की वजह का पता नहीं
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी में लड़कियां बेकाबू होकर बेसुध कांपने लगती है. ऐसा लगता है कि वह डांस कर रही है. इसमें पूरा शरीर हिलने लगता है और तेज बुखार के साथ कमजोरी होने लगती है. इस बीमारी का कारण अभी अबूझ पहेली है. हेल्थ एक्सपर्ट इसे जानने समझने की कोशिश कर रहे हैं. जब इंफेक्शन ज्यादा गंभीर हो जाता है तो मरीज को लकवा भी मार देता है. कई मरीज लकवाग्रस्त हो चुकी हैं. युगांडा में बुंदीबग्यो के अधिकारी का कहना है कि इस वायरस के बारे में पहली बार 2023 में पता चला था. इसके बाद से युगांडा की सरकार इसकी जांच कर रही है लेकिन अब तक इसके मूल कारण का पता नहीं चल सका है. हालांकि वायरस से फिलहाल मौत की जानकारी नहीं है और एंटीबायोटिक दवा से ही मरीज को ठीक किया जा रहा है.
इस बीमारी के लक्षण
इस इंफेक्शन में शरीर अत्यधिक कांपने लगता है. इस बीमारी की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसके लक्षण बहुत आक्रामक तरीके से आते हैं और इसमें शरीर पर नियंत्रण नहीं होता है और शरीर में जो गतिविधियां होती हैं, उस पर नियंत्रण रहता है. ऐसी कंपकंपी होती है कि लगता है कि लड़की डांस कर रही है. इसमें तेज बुखार आता है और अत्यधिक कमजोरी हो जाती है. अत्यधिक थकान की वजह से वह कुछ नहीं कर पाती. कुछ रोगियों को लकवे जैसी स्थिति का अहसास होता है, जिससे चल पाना भी मुश्किल हो जाता है.

About the Author

LAKSHMI NARAYAN
Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i...और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
लो जी, अब आया डिंगा-डिंगा का खौफ, बीमारी में बेसुध होकर नाचती हैं लड़कियां
और पढ़ें