यूरिन इंफेक्शन की वजह से आ सकती है यूरिन में बदबू, image-canva
Know The Reason Of Smell Of Ammonia In Urine – यूरिन शरीर का वेस्ट लिक्विड होता है जो किडनी द्वारा बनाया जाता है. ये ब्लड में मौजूद टॉक्सिंस को फिल्टर करने का काम करता है. यूरिन में मुख्य रूप से पानी, नमक, यूरिया और यूरिक एसिड होता है. आमतौर पर यूरिन में बदबू और रंग में परिवर्तन व्यक्ति की हेल्थ, डाइट और लाइफस्टाइल के कारण हो सकती है. कई बार यूरिन में अमोनिया की बदबू भी आ सकती है. हालांकि इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. यूरिन में अमोनिया की बदबू आना सामान्य है लेकिन जब लगातार कई दिनों तक ऐसी स्थिति का सामना करने पड़े तो समझिए किसी समस्या का संकेत है. चलिए जानते हैं यूरिन में अमोनिया की बदबू क्यों आती है और क्या है इसका कारण.
ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम से राहत पाने के लिए करें इन फूड्स का सेवन
डिहाइड्रेशन
डिहाइड्रेशन की वजह से यूरिन में अमोनिया की बदबू आ सकती है. मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार डिहाइड्रेशन की समस्या तब आती है जब व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नहीं करता या फिर उल्टी और दस्त की वजह से शरीर का सारा पानी निकल जाता है. यूरिन में केमिकल की मात्रा अधिक हो जाने पर अमोनिया की बदबू आ सकती है. यदि यूरिन में अमोनिया की मात्रा अधिक है तो यूरिन में बुलबुले और उसका रंग गहरा पीला या ब्राउन दिखाई दे सकता है.
यूटीआई
यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन दुनियाभर में सबसे आम बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो हर साल 15 करोड़ लोगों को प्रभावित करते हैं. यूटीआई महिला या पुरुष किसी को भी अपना शिकार बना सकता है. बैक्टीरिया के कारण यूरिन में अमोनिया की बदबू आ सकती है.
प्रेग्नेंसी
प्रेग्नेंट महिलाओं को यूटीआई होने का अधिक खतरा होता है जिस वजह से उनके यूरिन में अमोनिया की बदबू आने की आशंका बढ़ जाती है. यूटीआई प्रेग्नेंसी में कई समस्याओं का कारण बन सकता है जैसे समय से पहले डिलीवरी, लो बर्थ वेट और सेप्सिस आदि. इसलिए यूरिन में बदबू आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा प्रेग्नेंसी में खाए जाने वाले विटामिन भी अमोनिया की बदबू के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
किडनी डिजीज
किडनी डिजीज के कारण भी यूरिन में केमिकल की बदबू आ सकती है. किडनी की शिथिलता भी यूरिन में हाई बैक्टीरिया और प्रोटीन के लेवल का कारण बन सकती है. लेवल हाई होने पर भी यूरिन में अमोनिया की बदबू आ सकती है.
लिवर डिजीज
किडनी की तरह लिवर भी शरीर से टॉक्सिंस को निकालने और भोजन को पचाने में मदद करने के लिए जिम्मेदार होता है. यूरिन में हाई अमोनिया का स्तर भी बदबू को बढ़ावा दे सकता है. ब्लड और यूरिन में अमोनिया का स्तर तब बढ़ जाता है जब किडनी के काम करने के तरीके में किसी प्रकार की रुकावट आ रही हो.
यूरिन में हल्की बदबू आना सामान्य है लेकिन जब बदबू तेज और तीखी आने लगे तो यूरिन से संबंधित समस्या की ओर इशारा हो सकता है. यूरिन में अधिक बदबू आने पर डॉक्टर से अवश्व संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ
India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं के लिए आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई