होम /न्यूज /जीवन शैली /सेहत के लिए लाभकारी है अजवाइन का पानी, पीरियड्स के दर्द से मिलती है राहत, 5 बड़े फायदे कर देंगे हैरान

सेहत के लिए लाभकारी है अजवाइन का पानी, पीरियड्स के दर्द से मिलती है राहत, 5 बड़े फायदे कर देंगे हैरान

अजवाइन पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है

अजवाइन पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है

Health Benefit Of Ajwain Water: अजवाइन पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अजवाइन खांसी से राहत देने के साथ-साथ बलग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अजवाइन का पानी पीने से गैस से छुटकारा मिलता है.
अजवाइन का पानी पीने से खांसी से राहत मिलती है.

Health Benefits Of Ajwain Water: अजवाइन खाना पेट के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. अजवाइन पानी पीने से गैस (Gastric), अपच, पेट दर्द और कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है. अजवाइन को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है. अजवाइन वाले पानी के सेवन से वजन भी कंट्रोल में रहता है. अजवाइन में प्रोटीन, फैट, खनिज पदार्थ, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट भी पाया जाता है. वेब एमडी के अनुसार अजवाइन के सेवन से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. आइए आज आपको अजवाइन वाले पानी पीने के फायदों के बारे में बताते हैं.

1. मोटापा कम करना: शरीर में फैट बढ़ने के कारण मोटापे की समस्या होती है. अजवाइन वाला पानी पीने से मोटापा कम होता है. सुबह खाली पेट अजवाइन वाला पानी पीने से वजन को कंट्रोल में रखना आसान होता है.

2. गैस की समस्या से छुटकारा: खराब लाइफस्टाइल और जंक फूड के ज्यादा सेवन की वजह से लोगों के पेट में गैस की समस्या हो जाती है. अगर आप भी गैस की समस्या से परेशान हैं तो अजवाइन वाले पानी का सेवन कर सकते हैं. ये गैस और पेट दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है.

गर्मी के सीजन में जरूर खाएं ये 5 सब्जियां, रहेंगे हेल्दी, बॉडी रहेगी कूल और हाइड्रेट

3. पीरियड्स के दर्द में राहत: अजवाइन पानी पीरियड्स के दर्द से भी राहत दिलाता है. जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट में दर्द की समस्या रहती है उनके लिए अजवाइन वाला पानी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अजवाइन पानी पीने से पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता.

4. खांसी से राहत: अजवाइन खांसी से राहत देने के साथ-साथ बलगम को साफ करने में मददगार होती है. अजवाइन पानी पीने से खांसी से राहत मिलती है.

गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए रामबाण है नारियल पानी, वजन घटाए, स्किन में भी लाए निखार, होंगे कई स्वास्थ्य लाभ

5. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना: अजवाइन में एंटी-हाइपरलिपिडेमिक तत्व पाया जाता है. अजवाइन वाला पानी पीने से शरीर के कोलेस्ट्रॉल, एलडीएल-कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और टोटल लिपिड को कम किया जा सकता है. इससे हार्ट को हेल्दी रखने में आसानी होती है.

Tags: Health, Health News, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें