होम /न्यूज /जीवन शैली /हल्दी दूध पीने से याददाश्त होती है मजबूत, सेहत के लिए है रामबाण, जानें 5 बड़े फायदे

हल्दी दूध पीने से याददाश्त होती है मजबूत, सेहत के लिए है रामबाण, जानें 5 बड़े फायदे

Turmeric milk: हल्दी दूध पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है.

Turmeric milk: हल्दी दूध पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है.

5 Benefits of Turmeric Milk : रोजाना हल्दी दूध पीने से शरीर स्वस्थ और हेल्दी रहता है. हल्दी दूध पाचन में भी लाभदायक हो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रात को सोते वक्त रोज पिएं हल्दी दूध.
हल्दी दूध पीने से शरीर हेल्दी रहता है.
हल्दी दूध पीना दिमाग के लिए भी होता है फायदेमंद.

Turmeric Milk Benefit: आप सभी को बचपन से ही दूध पीने की आदत होगी. अमूमन हर मां बचपन से ही गिलास भर दूध अपने बच्चे को पिलाने लगती है. वही आदत बड़े होने पर भी बनी रहती है. कई लोग रात में बिना दूध पिए सोते तक नहीं हैं, लेकिन आप जानते हैं कि दूध में हल्दी डालकर पीने से दोगुनी ताकत मिलती है? सर्दियों में तो हल्दी दूध पीने का चलन और अधिक बढ़ जाता है. दूध में जहां कैल्शियम से भरपूर होता है, वहीं हल्दी में एंटीबायोटिक होता है. इन दोनों को साथ में पिया जाए तो फायदा दोगुना हो जाता है. आइए आपको हल्दी दूध पीने के फायदे बताते हैं.

1.दर्द को कम करने में मददगार: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, हल्दी दूध पीने से सूजन सुजन और जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद मिलती है, इसलिए अगर आपको भी जोड़ों में दर्द हो तो हल्दी दूध का सेवन जरूर करें.

2.आंत को स्वस्थ रखता है: हल्दी दूध आंतों को स्वस्थ बनाने के साथ पेट के अल्सर और कोलाइटिस के उपचार में भी मददगार होता है. रोजाना हल्दी दूध पीने से सेहत भी हेल्दी होती है.

गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए रामबाण है नारियल पानी, वजन घटाए, स्किन में भी लाए निखार, होंगे कई स्वास्थ्य लाभ

3.रोग प्रतिरोधक क्षमता: हल्दी दूध पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसके रोजाना सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती हैं.

4.दिमाग के लिए फायदेमंद: हल्दी दूध पीना दिमाग के लिए फायदेमंद होता है. इसके रोजाना सेवन से याददाश्त और मस्तिष्क की कार्य क्षमता में सुधार होता है.

गर्मी के सीजन में जरूर खाएं ये 5 सब्जियां, रहेंगे हेल्दी, बॉडी रहेगी कूल और हाइड्रेट

5.पाचन के लिए लाभदायक: हल्दी दूध पाचन में भी लाभदायक होता है. इसलिए रोजाना हल्दी दूध जरूर पिएं. इससे शरीर स्वस्थ और हेल्दी रहेगा.

Tags: Health, Health benefit, Lifestyle, Milk

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें