होम /न्यूज /जीवन शैली /अर्थराइटिस का दर्द गायब कर देंगी ये 4 एक्सरसाइज? शरीर की जकड़न होगी दूर, जानें बड़े फायदे

अर्थराइटिस का दर्द गायब कर देंगी ये 4 एक्सरसाइज? शरीर की जकड़न होगी दूर, जानें बड़े फायदे

रूमेटोइड अर्थराइटिससे राहत पाने के लिए रोज एक्सरसाइज करनी चाहिए. (image-canva)

रूमेटोइड अर्थराइटिससे राहत पाने के लिए रोज एक्सरसाइज करनी चाहिए. (image-canva)

रूमेटोइड अर्थराइटिस के लक्षणों से राहत पाने के लिए नियमित एक्सरसाइज करना काफी फायदेमंद है. एक्सरसाइज करने से जॉइंट फंक् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रूमेटाइड अर्थराइटिस से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरे भी बढ़ सकता है.
स्ट्रेचिंग से बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी इंप्रूव होती है और बॉडी का मोशन इंप्रूव होता है.

Exercise To Reduce Rheumatoid Arthritis Pain: रूमेटाइड अर्थराइटिस में जॉइंट्स की जकड़न और दर्द का सामना करना पड़ता है. इसके दर्द  से राहत पाने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स ज्यादा से ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने और डेली रूटीन में रेगुलर एक्सरसाइज, मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग को शामिल करने की सलाह देते हैं. रेगुलर एक्सरसाइज दर्द से राहत दिलाने के साथ जॉइंट्स फंक्शन को बेहतर करती है और बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी व मोशन बढ़ाे में सहायक है. एक्सरसाइज से दिनभर की स्ट्रेस को दूर हो जाती है और मूड फ्रेश होता है. यूं तो फिजिकल एक्टिविटी करना हर किसी के लिए फायदेमंद होती हैं, लेकिन रूमेटाइड अर्थराइटिस के मरीज डॉक्टर की सलाह के बाद कुछ एक्सरसाइज करें, तो अत्यधिक फायदा मिल सकता है. 

अर्थराइटिस के दर्द से राहत दिलाएंगी ये एक्सरसाइज

स्ट्रेचिंग : मेडिकल न्यूज  के अनुसार रूमेटोइड अर्थराइटिस के मरीजों को हर दिन स्ट्रेचिंग करनी चाहिए. स्ट्रेचिंग करने से बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी इंप्रूव होती है, मसल्स रिलैक्स होती हैं और बॉडी का मोशन इंप्रूव होता है. नियमित स्ट्रेचिंग करने से रूमेटाइड अर्थराइटिस के लक्षणों से राहत पाई जा सकती है. आपको रोज स्ट्रैचिंग करने का रूटीन बनाना चाहिए, जिसमें आप स्ट्रेचिंग से पहले वार्मअप जरूर करें.

यह भी पढ़ें- जंक फूड को इन 5 हेल्दी स्नैक्स से करें रिप्लेस, मिलेगा लाजवाब स्वाद

वॉकिंग : रूमेटाइड अर्थराइटिस के दर्द से राहत पाने के लिए  टहलना सबसे सरल उपाय है. वॉकिंग करने से हार्ट हेल्थ, बॉडी ज्वाइंट्स और मूड सही रहता है. टहलते समय अच्छे शूज पहने और बॉडी को हाइड्रेटेड रखें. अर्थराइटिस के पेन के लिए आप धीरे-धीरे वॉक शुरू करके स्पीड बढ़ा सकते हैं. 

ताई ची एक्सरसाइज और योग : रूमेटाइड अर्थराइटिस के लिए योग और ताई जी और योग काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, ये दोनों ब्रीथिंग, जेंटल पोज और मेडिटेशन का शानदार कॉम्बिनेशन है. ये बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी और बैलेंस को बढ़ावा देने के साथ स्ट्रेस को दूर करते हैं.

इसे भी पढ़ें: रोस्टेड साल्ट पिस्ता का हाई बीपी से सीधा कनेक्शन ! स्ट्रोक का बढ़ाता है रिस्क

साइकिलिंग : रूमेटाइड अर्थराइटिस कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकता है. साइकिलिंग कार्डियोवैस्कुलर फंक्शन को बेहतर करने में कारगर है. साइकिलिंग करने से बॉडी की जकड़न खत्म होती है, जॉइंट्स मूव करते हैं, बॉडी मोशन सही होता है और पैरों को स्ट्रेंथ मिलती है. रूमेटाइड अर्थराइटिस में कोई भी एक्टिविटी करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Tags: Health, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें