होम /न्यूज /जीवन शैली /बैंगन का सिर्फ फायदा ही जानते हैं तो नुकसान भी जान लीजिए, इन हालात में छूएं भी नहीं, बिगड़ जाएगी सेहत

बैंगन का सिर्फ फायदा ही जानते हैं तो नुकसान भी जान लीजिए, इन हालात में छूएं भी नहीं, बिगड़ जाएगी सेहत

बैंगन के छिलकों में नासुनिन नाम का रसायन पाया जाता है जो आयरन को कोशिकाओं से निकाल देता है.

बैंगन के छिलकों में नासुनिन नाम का रसायन पाया जाता है जो आयरन को कोशिकाओं से निकाल देता है.

Eggplant side effects: बैंगन बेहद फायदेमंद सब्जी है. बैंगन से कैंसर तक का जोखिम कम किया जा सकता है लेकिन कुछ मामलों में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बैंगन में अधिक मात्रा में कैल्शियम होता है. यानी बैंगन का ज्याद सेवन करने से किडनी में स्टोन हो सकता है.
बैंगन कुछ लोगों में एलर्जी का कारण बन सकता है.

Eggplant risk factor: बैंगन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बैंगन में प्रचूर मात्रा में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और अन्य तत्व पाए जाते हैं. एक कप बैंगन से 20 कैलोरी ऊर्जा मिल सकती है. बैंगन में 4.82 ग्राम प्रोटीन और 2.46 ग्राम फाइबर होता है जो डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है. बैंगन में कैंसर से लड़ने वाले कंपाउड भी पाए जाते हैं. बैंगन के सेवन से हड्डियां मजबूत होती है. साथ ही बैंगन आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार है. वहीं बैंगन ब्लड शुगर लेवल भी कम कर सकता है. इतना फायदेमंद होने के बावजूद बैंगन के कुछ नुकसान भी है.

हालांकि बैंगन के बहुत कम ही नुकसान है. लेकिन अगर इसका ज्यादा सेवन किया जाए तब कुछ नुकसान दिखाई दे सकता है. वह भी जरूरी नहीं है. बैंगन के ज्यादा सेवन से एलर्जी और किडनी में स्टोन की शिकायत हो सकती है.


बैंगन के नुकसान

1. एलर्जी का कारण-स्टाइलक्रेज हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक बैंगन कुछ लोगों में एलर्जी का कारण बन सकता है. हालांकि जिसे बचपन से ही बैंगन खाने से एलर्जी होती है, उसको ही खतरा है. एलर्जी की स्थिति में सांस लेने में तकलीफ, सूजन और खुजली की शिकायत हो सकती है.

2.किडनी स्टोन-बैंगन में अधिक मात्रा में कैल्शियम होता है. यानी बैंगन का ज्याद सेवन करने से किडनी में स्टोन हो सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी बहुत ज्यादा रिसर्च भी नहीं हुई है. लेकिन यदि आपको किडनी से संबंधित कोई परेशानी है तो पहले डॉक्टर से संपर्क कर ही बैंगन का सेवन करें.

3.आयरन की कमी-बैंगन के छिलकों में नासुनिन नाम का रसायन पाया जाता है जो एंथोसायनिन होता है. यह आयरन के साथ बंध जाता है और इसे कोशिकाओं से निकाल देता है. दूसरे शब्दों में, यह आयरन का हरण कर लेता है. इससे शरीर में आयरन की कमी हो सकती है.

4.प्वाइजन-बैंगन में कुदरती टॉक्सिन पाया जाता है जिसे सोलेनाइन कहते हैं. सोलेनाइन आलू और टमाटर में भी पाया जाता है. बहुत ज्यादा बैंगन खाने पर यह टॉक्सिन असर कर सकता है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह असर करेगा ही. बहुत कम ही लोगों में इस टॉक्सिन का असर होता है. ऐसे में यदि आपको बैंगन खाने के बाद उल्टी, उबकाई और नींद लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-न बीपी था न डायबिटीज, फिर भी 42 साल के शख्स को क्यों आया हार्ट अटैक, अपोलो के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में आपकी 5 गलतियां खून में बढ़ाता है गंदा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक का भी खतरा, यह है कंट्रोल का तरीका

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें