होम /न्यूज /जीवन शैली /फ्लास्‍क में भर लें यह गरमा गर्म ड्रिंक, चुस्‍की लेने से दूर होगी गैस की समस्‍या, एक्‍सपर्ट ने दिया सुझाव

फ्लास्‍क में भर लें यह गरमा गर्म ड्रिंक, चुस्‍की लेने से दूर होगी गैस की समस्‍या, एक्‍सपर्ट ने दिया सुझाव

इस ड्रिंक के सेवन से पेट में गैस बनने की समस्‍या या कब्‍ज की समस्‍या मिनटों में  दूर हो जाती है. Image : Canva

इस ड्रिंक के सेवन से पेट में गैस बनने की समस्‍या या कब्‍ज की समस्‍या मिनटों में दूर हो जाती है. Image : Canva

अगर आप कुछ ऐसा होम रेमेडी ढूंड रहे हैं जो पेट में गैस, कब्‍ज, अपच की समस्‍या को दूर करने के साथ वजन को कम करने में भी म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इसके सेवन से बॉडी को डिटॉक्‍स भी आसानी से किया जा सकता है.
यह हमारे मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है.

Drink To Get Rid Of Indigestion And Bloating: विंटर के मौसम में पकौड़े, समोसे जैसी तली-भुनी या अनहेल्‍दी फूड्स खाने का क्रेज थोड़ा बढ़ जाता है. हालांकि, इन चीजों को हम बड़े चाव से खा तो लेते हैं, लेकिन मुश्किल तब आती है, जब कुछ ही देर में पेट में दर्द या अपच की समस्‍या परेशान करने लगती है. कई लोगों को पेट से जुड़ी शिकायत सालों भर लगी रहती है. इनसे छुटकारा पाने के लिए दवाओं का अगर हम अधिक इस्‍तेमाल करें तो साइड इफेक्‍ट्स का भी खतरा बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए मुंबई की जानी-मानी न्यूट्रिशनिस्ट मुनमुन जेनरीवाल ने एक बड़ा ही सिंपल सा देसी नुस्‍खा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मुनमुन ने इसे मैजिक मिक्‍स नाम दिया है और बताया है कि यह ना केवल पेट में गैस की समस्‍या को दूर कर सकता है, बल्कि कब्‍ज से लेकर मेटाबॉलिज्‍म को सुधारने में भी काफी उपयोगी है.

बनाने का तरीका
-एक भगोने में एक लीटर पानी उबाल लें.
-जब पानी उबल जाए तो गैस बंद कर दें.
-अब इसमें आधा चम्‍मच जीरा, आधा चम्‍मच सौंफ डाल लें.
-फिर इसमें आधा चम्‍मच धनिया का बीज भी डाल लें.
-अब इसे मिलाएं और इसमें फ्रेश अदरक को रेतकर डालें.
-इसके बाद इसमें आधा नींबू निचोड़ लें.
-अब इसे अच्‍छी तरह चम्‍मच से मिलाएं.
-पूरे मिक्‍सचर को फ्लास्‍क या थर्मस में डालकर रख लें.

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में आपकी 5 गलतियां खून में बढ़ाता है गंदा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक का भी खतरा, यह है कंट्रोल का तरीका

इस तरह करें इस्‍तेमाल
आप इस थर्मस को दिनभर अपने साथ रख सकते है और जब मन हुआ कप में डालकर पी सकते  हैं. ऐसा करने से आपके पेट की समस्या दूर रहेगी और आप बिना दवाओं के ही खुद को हेल्‍दी रख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- झट से बाहर आएगा शरीर का गंदा फैट, हार्वर्ड की रिसर्च ने बताए 5 उपाय, हार्ट की बीमारी की भी हो जाएगी छुट्टी

इसके अन्‍य फायदे
मुनमुन जेनरेवाल ने बताया कि इसके सेवन से पेट में गैस बनने की समस्‍या या कब्‍ज की समस्‍या तो दूर होती ही है, यह हमारे मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है. यही नहीं, इसके सेवन से हम बॉडी को डिटॉक्‍स भी आसानी से कर पाते हैं. इस तरह वजन कम करने और इम्‍यूनिटी को बढ़ाने में भी ये काफी मददगार साबित हो सकता है.

Tags: Health, Home Remedies, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें