अलसी के बीजों को दही में मिलाकर खाने से डाइजेस्टिव हेल्थ बेहतर होती है.
Flaxseed Reduce Cholesterol & Blood Pressure: कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की समस्या से देशभर में करोड़ों लोग जूझ रहे हैं. शरीर में जब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नॉर्मल से ज्यादा हो जाए, तो यह खून की धमनियों में जम जाता है और हार्ट अटैक व स्ट्रोक की वजह बन सकता है. ब्लड प्रेशर कम होने पर भी समस्या हो जाती है और बढ़ने पर भी समस्या हो जाती है. बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर भी हार्ट अटैक की वजह बन सकता है. जानकर हैरानी होगी कि आपकी किचन में रखे छोटे-छोटे बीज आपकी इन दोनों समस्याओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं. ये बीज अन्य कई जबरदस्त फायदे दे सकते हैं.
कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि अलसी के बीज (Flaxseed) स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो सकते हैं. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक अलसी के बीज प्रोटीन, फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. इन्हें खाने- पीने की चीजों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और स्मूदी बनाकर भी खाया जा सकता है. पोषक तत्वों से भरपूर बीज कैंसर का खतरा भी कम कर सकते हैं. दही में अलसी के बीज मिलाकर खाना बेहद फायदेमंद माना जाता है. इन्हें पीसकर चूर्ण के तौर पर सेवन किया जा सकता है.
– अलसी के बीजों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो डाइजेशन को इंप्रूव करता है. पाचन की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए अलसी के बीज बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं.
– एक रिसर्च में यह बात सामने आई थी कि रोज चार चम्मच (करीब 30 ग्राम) अलसी के बीज खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को 15% तक कम करने में मदद मिल सकती है. इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाता है.
यह भी पढ़ें- रोज नहीं करनी चाहिए एक्सरसाइज ! कार्डियोलॉजिस्ट ने बताई वजह, अभी जान लें
– इन छोटे-छोटे बीजों का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत मिल सकती है. हाइपरटेंशन के मरीज अगर अलसी के बीजों का सेवन करें तो 3 महीनों में ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. यह बात एक रिसर्च में सामने आई थी.
– मोटापे और ओवरवेट की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी अलसी के बीज फायदेमंद हो सकते हैं. यह बीच वजन को मेंटेन करने में मदद करते हैं. अलसी के बीज को खाने के बाद भूख कम लगती है और आप अतिरिक्त कैलोरी का सेवन नहीं करते. इससे वजन कम होता है.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों को फ्रूट्स खाने चाहिए? सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
– डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए भी अलसी के बीज फायदेमंद होते हैं. अलसी के बीज में फाइबर होने की वजह से ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को राहत मिलती है.
.
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई