होम /न्यूज /जीवन शैली /गर्मियों में बेअसर हो जाएगा H3N2 वायरस? गंगाराम की डॉक्टर ने समझाया फ्लू और मौसम का कनेक्शन

गर्मियों में बेअसर हो जाएगा H3N2 वायरस? गंगाराम की डॉक्टर ने समझाया फ्लू और मौसम का कनेक्शन

H3N2 वायरस का संक्रमण छींकने और खांसने से फैल जाता है.

H3N2 वायरस का संक्रमण छींकने और खांसने से फैल जाता है.

H3N2 Virus & Weather: गंगाराम हॉस्पिटल की फिजीशियन डॉक्टर सोनिया रावत के मुताबिक H3N2 वायरस इस वक्त तेजी से फैल रहा है. ...अधिक पढ़ें

Tips To Prevent H3N2 Virus: अगले कुछ सप्ताह में पारा चढ़ने की संभावना है और उत्तर भारत में गर्मियों की शुरुआत हो जाएगी. इस वक्त मौसम बदल रहा है और देशभर में H3N2 वायरस कहर बरपा रहा है. कई राज्यों में इस वायरस की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. H3N2 वायरस इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप है, जो काफी संक्रामक है और तेजी से फैलता है. इस वायरस की चपेट में आने पर ठंड के साथ बुखार, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, मतली, खांसी, जुकाम और शरीर में तेज दर्द का सामना करना पड़ता है. सांस के मरीजों के लिए भी यह वायरस मुसीबत बन सकता है. अब सवाल उठता है कि क्या गर्मियों में इस वायरस का असर कम हो जाएगा? इस बारे में हकीकत डॉक्टर से जान लेते हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉक्टर सोनिया रावत कहती हैं कि गर्मी के मौसम में H3N2 वायरस से होने वाले फ्लू का असर कम हो सकता है. गर्मियों में सूरज की किरणें प्रोटेक्टिव हो जाती है और फ्लू के इंफेक्शन को कम करती हैं. यह बात कई स्टडी में भी साबित हो चुकी है. इस मौसम में आमतौर पर ज्यादातर लोगों का इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो जाता है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि अगले कुछ सप्ताह में फ्लू के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है. हालांकि यह फ्लू तेजी से म्यूटेट करता है और बेहद तेजी से फैलता है. इसलिए इससे बचने में ही भलाई है. इसे लेकर लापरवाही महंगी पड़ सकती है. लोगों को इस संक्रमण से बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए.

गर्मियों में हाइजीन का रखें खास ख्याल

डॉक्टर सोनिया रावत कहती हैं कि भले ही गर्मियों में फ्लू का असर कम होने लगता है, लेकिन अन्य कई तरह की परेशानियां बढ़ने का खतरा रहता है. गर्मियों में हाइजीन यानी साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत होती है. प्रदूषित खाना या गंदा पानी पीने से हेल्थ को कई गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं. गर्मियों के मौसम में अगर खान-पान का ध्यान न रखा जाए, तो पेट से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. वैसे तो साफ-सफाई हर मौसम में हेल्थ के लिए जरूरी है, लेकिन गर्मियों में इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. गर्मियों में खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- H3N2 Virus से बचा सकती है फ्लू वैक्सीन? गंगाराम की डॉक्टर ने बताई हकीकत

Tags: Flu, Health, Lifestyle, Trending news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें