कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज करनी चाहिए. (Image-Canva)
High Intensity Exercise For Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल एक ऐसी समस्या है जो बढ़ जाए तो डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम का कारण बन सकती है. कोलेस्ट्रॉल उम्र के साथ बढ़ता है क्योंकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है व्यक्ति की एक्टिविटी और इम्यूनिटी कम होती जाती है. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए डाइट के साथ एक्सरसाइज अहम भूमिका निभा सकती है. खासकर मोटापे से ग्रस्त लोगों को डेली रुटीन में एक्सरसाइज को जरूर शामिल करना चाहिए. हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल वाले लोगों को लाइट एक्सरसाइज की जगह हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज करनी चाहिए. हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज करने से अधिक मात्रा में फैट और कैलारी बर्न की जा सकती है. ये हार्ट हेल्थ के लिए बेहतर मानी जाती है. कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए किन हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज का चुनाव करना चाहिए जानते हैं इसके बारे में.
जॉगिंग और रनिंग
रनिंग और जॉगिंग एक बेहतरीन एक्सरसाइज है जो कम समय में अधिक कैलोरी बर्न कर सकती है. एवरीडे हेल्थ के अनुसार जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है उन्हें जॉगिंग और रनिंग जैसी हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज का चुनाव करना चाहिए. इस एक्सरसाइज में ब्लड सर्कुलेशन के साथ हार्टबीट में भी इजाफा होता है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद कर सकता है. 30 मिनट के सेशन में 250 से 300 कैलोरी बर्न की जा सकती हैं.
एरोबिक डांस
जिन लोगों को डांस करना पसंद है वे एरोबिक डांस एक्सरसाइज का चुनाव कर सकते हैं. इस एक्सरसाइज में हाई इंटेंसिटी मूव्स होते हैं जो बिना रुके किए जाते हैं. एरोबिक डांस एक्सरसाइज ओवरऑल बॉडी के लिए फायदेमंद हो सकती है. ये कोलेस्ट्रॉल के साथ मोटापे को भी कम कर सकती है. 30-45 मिनट इस एक्सरसाइज को किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: देर रात को भूख लग जाती है? इन फूड्स को खाने से मिलेगा पोषण
रस्सी कूदना
बचपन में सभी ने रस्सी कूदी होगी खासकर महिलाओं ने. रस्सी कूदना एक हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज है जो बॉडी को मजबूत बनाने के साथ कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकती है. उम्र और क्षमता के अनुसार इसके सेट का चुनाव किया जा सकता है. रस्सी कूदने से पैरों की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है साथ ही हार्टरेट भी बढ़ जाता है जो फैट बर्न करने का काम करता है.
यह भी पढें- आपको भी कम सुनाई देता है, कहीं ये बहरेपन का संकेत तो नहीं?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cycle, Fitness, Health, Lifestyle