प्रोटीन के सेवन से कम हो सकता है मोटापा, image-canva
Why Protein Intake Is Needed: हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, टाइप-2 डायबिटीज और कैंसर जैसी कई बड़ी बीमारियों की जड़ मोटापा है. मोटापा लोगों की लाइफस्टाइल और बीमारियों के कारण बढ़ता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में मोटापा बढ़ने का कारण है शरीर में प्रोटीन की कमी और ब्रेकफास्ट न करना. ब्रेकफास्ट दिन का सबसे अहम मील होता है जिसे छोड़ने से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.वहीं जो लोग ब्रेकफास्ट करते हैं उनमें से अधिकतर लोग ब्रेकफास्ट में कार्ब्स का सेवन करते हैं.
कार्ब्स का सेवन यदि दिन की शुरुआत में ही कर लेते हैं तो मोटापा बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है. कई अध्ययनों में ये बात सामने आई है कि ब्रेकफास्ट के दौरान प्रोटीन का सेवन करने से मोटापा और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है. चलिए जानते हैं प्रोटीन खाने से कैसे कम किया जा सकता है मोटापा.
ये भी पढ़ें: बड़े काम की है एक कप ब्लैक टी, हेल्थ बेनेफिट्स को लेकर स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
प्रोटीन कैसे डालता है डाइट पर प्रभाव
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रोटीन, कार्ब्स, फैट, फाइबर और मिनरल की आवश्यकता होती है. मेडिकल न्यूज टूडे के अनुसार शरीर में प्रोटीन की कमी से मोटापा, डायबिटीज और बॉडी मास की कमी हो सकती है. प्रोटीन का उचित मात्रा में सेवन करने से पेट अधिक देर तक भरा रहता है और क्रेविंग भी शांत हो जाती है. हर मील में प्रोटीन का सेवन करने से कम कार्ब्स और फैट का सेवन कम हो सकता है. इससे डाइट में काफी प्रभाव पड़ता है और व्यक्ति कम खाना खाता है.
प्रोटीन की कमी और ओवरईटिंग
अधिकांश लोग हमेशा ऐसा खाना पसंद करते हैं जो टेस्ट में अच्छा हो, सस्ता हो और आसानी से तैयार हो जाए. फिर भले ही उसमें प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की कमी हो. खाने में कम मात्रा में प्रोटीन लेने से व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाना खाता है. प्रोटीन की कमी के कारण क्रेविंग अधिक होती है. यही वजह है कि प्रोटीन की कमी ओवरईटिंग को बढ़ावा देती है.
ब्रेकफास्ट में कितना प्रोटीन लेना चाहिए
प्रोटीन की जरूरत हर किसी की अलग-अलग होती है. उम्र और एक्टिविटी के अनुसार प्रोटीन का सेवन जरूरी होता है. शरीर के वजन के प्रत्येक किलोग्राम के अनुसार प्रोटीन का सेवन लगभग 0.8 ग्राम होना चाहिए. बच्चों और बुजुर्गों को अधिक प्रोटीन की आवश्यकता होती है. शरीर को हेल्दी और फिट बनाने के लिए प्रोटीन का इनटेक बढ़ाना होना. प्रोटीन का सेवन करने से पहले एक बार चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fitness, Health, Lifestyle