यूरिक एसिड का उत्पादन प्यूरिन से होता है.
Tips to Control High Uric Acid: यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से हमारे शरीर में कई तरह से परेशानियां उत्पन्न हो सकती है. ब्लड में इसकी मात्रा बढ़ने पर जोड़ों में सूजन की समस्या आ जाती है. इसके साथ ही यूरिक एसिड की बढ़ी हुई मात्रा कई बार हृदय और किडनी रोग के लिए भी जिम्मेदार होती है. यूरिक एसिड का प्यूरिन से उत्पादन होता है जो कि हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. यह पेशाब के द्वारा हमारे शरीर से बाहर चला जता है.
यूरिक एसिड में महीन कण होते हैं और जब इसकी मात्रा बढ़ने लगती है को पेशाब के मार्ग में ये कण धीरे धीरे जमा होने लगते हैं जिससे पेशाब में भी दिक्कत आने लगती है. यह समस्या तब और अधिक बढ़ जाती है जब कितनी यूरिक एसिड को बाहर निकालने का काम नहीं कर पाती और क्रिस्टल जमा होने लगता है.
शरीर में बढ़ें हुए यूरिक एसिड के स्तर को ठीक करने के तरीकों में से एक सबसे सर्वोत्तम उपाय यह है कि आप क्या खा रहे हैं, इस पर ध्यान दें. कुछ खाद्य पदार्थों में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है और इनसे बचना चाहिए. इस स्थिति से पीड़ित व्यक्ति को फलों और सब्जियों का सेवन करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि उनमें पाया जाने वाला फ्रुक्टोज रक्त में यूरिक एसिड के उत्पादन को बढ़ा सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अगर आपमें यूरिक एसिड की मात्रा अगर बढ़ रही है तो आपको इन खाद्य पदार्थों से दूरी बना लेनी चाहिए.
गोल्डन किशमिश: किशमिश अंगूर से बनती है और इसमें भरपूर मात्रा में प्यूरीन पाया जाता है. प्यूरीन वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से गाउट की समस्या भी बढ़ सकती है, क्योंकि यह रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा को बढ़ाता है. गाउड के मरीजों को किशमिश के सेवन से बचना चाहिए.
इमली का गूदा: इमली के गूदा कई तरह से हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, लेकिन गाउट की समस्या से पीड़ित लोगों को इसे खाने की सलाह नहीं दी जाती. इसमें मौजूद फ्रक्टोज की मात्रा यूरिक एसिड के उत्पादन को उत्तेजित कर देती है, जिससे परिणाम बदतर हो जाते हैं.
सेब: सेब में बहुत सारे पौष्टिक तत्व मौजूद रहते हैं. डॉक्टर्स हर दिन एक सेब खाने की सलाह देते हैं, लेकिन यह फ्रक्टोज का भंडार माना जाता है. सेब का बहुत अधिक सेवन गठिया के मरीजों का दर्द बढ़ा सकता है.
खजूर (Dates): खजूर में किशमिश और सेब की अपेक्षा कम प्यूरिन पाया जाता है, लेकिन इसमें फ्रक्टोज की मात्रा अधिक होती है. खजूर का अधिक सेवन ब्लड में यूरिक एसिड की मात्रा को बढ़ा सकता है.
चीकू: चीकू में फ्रक्टोज की मात्रा अधिक होती है इसलिए, यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए चीकू के सेवन से बचना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहतर है.
कम फ्रुक्टोज वाले खाद्य पदार्थ: वैसे तो फलों में फ्रक्टोज की कुछ न कुछ मात्रा पाई जाती है लेकिन कुछ ऐसे फल हैं जिनको आप बिना किसी परेशानी के अपने आहार में शामिल कर सकते हैं. आंवला, कस्तूरी खरबूजे, आडू, अनानास, अनार, स्ट्राबेरी आदि फल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक फायदेमंद हैं.
.
Tags: Health, Kidney disease, Lifestyle
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था